---विज्ञापन---

गैजेट्स

Year Ender 2025: इस साल इन स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, पावर और टेक्नोलॉजी दोनों में नंबर वन

साल 2025 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हुआ. Samsung, Apple, Vivo, Oppo और Xiaomi जैसी कंपनियों ने अपने अब तक के सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए. जानते हैं 2025 के सबसे दमदार स्मार्टफोन्स और उनकी खासियत.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 10, 2025 14:12
Best Smartphones 2025
2025 के बेस्ट स्मार्टफोन्स. (Photo-News24 GFX)

Best Smartphones 2025: साल 2025 स्मार्टफोन की दुनिया के लिए बड़ा और यादगार रहा. इस साल लगभग हर बड़ी कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल और इनोवेटिव फोन मार्केट में उतारे. इस साल किसी फोन की कैमरा टेक्नोलॉजी ने हैरान किया, तो कहीं AI फीचर्स ने मोबाइल को और स्मार्ट बना दिया. इनता ही नहीं फोल्डेबल फोन पहले से ज्यादा मजबूत हुए और फ्लैगशिप डिवाइस अब सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि कंप्लीट एक्सपीरियंस देने लगे हैं. इस साल लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी कैटेगरी में नया बेंचमार्क सेट किया. आइए नजर डालते हैं 2025 के सबसे बेस्ट पावरफुल स्मार्टफोन्स पर.

2025 के बेस्ट स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy Z Fold7

---विज्ञापन---

Samsung ने Galaxy Z Fold7 के साथ फोल्डेबल सेगमेंट में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया. यह फोन पहले से ज्यादा पतला, हल्का और मजबूत है. नया हिंग डिजाइन इसे ज्यादा टिकाऊ बनाता है और डिस्प्ले क्वालिटी में भी बड़ा सुधार देखने को मिलता है. अंदर की बड़ी स्क्रीन पर एक साथ कई ऐप्स चलाना आसान हो गया है, वहीं बाहर की स्क्रीन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है. Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की वजह से परफॉर्मेंस बेहद स्मूद रहती है. कैमरा सिस्टम में भी अच्छा अपग्रेड मिला है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और जूम में बेहतर रिजल्ट आता है.

Vivo X300 Pro

---विज्ञापन---

Vivo X300 Pro खास उन लोगों के लिए है जिन्हें कैमरे से प्यार है. इसमें दिया गया नया सेंसर और पेरिस्कोप लेंस जूम और नाइट फोटोग्राफी में कमाल करता है. Vivo की AI टेक्नोलॉजी फोटो को ज्यादा नेचुरल और डिटेल्ड बनाती है. इसकी कर्व्ड डिस्प्ले न सिर्फ खूबसूरत दिखती है, बल्कि वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव भी शानदार बनाती है. बैटरी बैकअप और सॉफ्टवेयर की स्मूदनेस इसे क्रिएटर्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाती है.

Oppo Find X9 Pro

Oppo Find X9 Pro डिजाइन के मामले में सबसे प्रीमियम फील देने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है. इसका कैमरा हर तरह की लाइटिंग में शानदार फोटो देता है, चाहे वो पोर्ट्रेट हो या वाइड-एंगल शॉट. फास्ट चार्जिंग इसका बड़ा प्लस पॉइंट है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में काफी हद तक चार्ज हो जाता है. इसका डिस्प्ले तेज धूप में भी साफ दिखता है और कलर आउटपुट काफी नैचुरल रहता है. हार्डवेयर लेवल AI की मदद से यह फोन परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों का अच्छा बैलेंस बनाए रखता है.

Apple iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro ने Apple के स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया है. इसमें ऑन-डिवाइस AI फीचर्स दिए गए हैं जो फोन को आपकी आदतों के मुताबिक ढाल लेते हैं. नया प्रोसेसर न सिर्फ फास्ट है, बल्कि बैटरी और हीट मैनेजमेंट में भी बेहतर है. कैमरा में नए सेंसर और सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग की वजह से तस्वीरें और वीडियो ज्यादा प्रोफेशनल लगते हैं. डिस्प्ले को इस तरह ऑप्टिमाइज किया गया है कि ज्यादा ब्राइटनेस के साथ बैटरी भी बेहतर चले.

Samsung Galaxy S25 Ultra

Galaxy S25 Ultra को इस साल का सबसे शानदार स्लैब-स्टाइल फोन कहा जा सकता है. इसका नया कैमरा सेंसर ज्यादा शार्प और डिटेल्ड तस्वीरें खींचता है, वहीं जूम टेक्नोलॉजी पहले से ज्यादा सटीक हो गई है. Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इसे तेज और स्थिर बनाता है, खासकर गेमिंग के दौरान. इसकी डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट है और कलर एक्यूरेसी भी शानदार है. Galaxy AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेशन और स्मार्ट टूल्स इस फोन को और खास बनाते हैं.

Xiaomi 15 Ultra 

Xiaomi 15 Ultra कैमरा लवर्स के लिए किसी ड्रीम फोन से कम नहीं है. इसमें बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है, जो रात में भी शानदार तस्वीरें खींचता है. मैनुअल कंट्रोल्स की वजह से यूजर फोटो को अपनी पसंद के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. डिस्प्ले की क्वालिटी शानदार है और रंगों की सटीकता इसे प्रीमियम फील देती है. बैटरी मैनेजमेंट और वायरलेस चार्जिंग में भी इसे मजबूत बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें- iOS 26.2: रिलीज के बाद iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये नए टॉप फीचर्स

First published on: Dec 10, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.