---विज्ञापन---

Xiaomi Holi Sale 2024: रेडमी के फोन पर मिल रही हजारों रुपये की छूट! Earbuds भी मिल रहे हैं सस्ते में

Xiaomi Holi Sale 2024 : शाओमी ने भारत में अपनी होली सेल 2024 की घोषणा कर दी है। जहां कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 17, 2024 10:08
Share :
Xiaomi Holi Sale 2024 Discount Offers

Xiaomi Holi Sale 2024 Discount Offers: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी होली सेल 2024 की घोषणा कर दी है। जहां स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच, टीडब्ल्यूएस और कई प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट मिल रही है। सेल पेज के मुताबिक, खरीदार ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स पर कूपन के जरिए फ्लैट 950 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

हालांकि डील ऑफर यहीं खत्म नहीं हुआ है। कंपनी इस दौरान रेडमी नोट 13 प्रो के साथ एक बंडल ऑफर दे रही है जहां आप हजारों रुपये की छूट ले सकते हैं। बेस वेरिएंट ऑफिशियल वेबसाइट पर 27,000 रुपये से कम में रेडमी बड्स 5 के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

Xiaomi Holi Sale 2024 Discount Offers

Redmi Note 13 Pro, Redmi Buds 5 बंडल की कीमत

Redmi Note 13 Pro (8GB + 128GB) और Redmi बड्स 5 वाला बंडल 26,798 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन  मिलते हैं जिसमें आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट शामिल है। जहां तक बड्स की बात है, आप फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन व्हाइट या फ्यूजन पर्पल शेड्स में से किसी एक को खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक

Redmi Note 13 Pro पर बंडल ऑफर  

डील ऑफर की बात करें तो फोन की एमआरपी से रेडमी के इस डिवाइस पर कुल 7,200 रुपये की छूट मिल रही है। नोट 13 प्रो की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो गई है और टीडब्ल्यूएस की कीमत 2,999 रुपये है, जो कुल मिलाकर 28,998 रुपये है। हालांकि सेल ऑफर के बाद आपको 2,200 रुपये की छूट मिलती है।

Redmi Note 13 Pro के फीचर्स  

Redmi Note 13 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.67-इंच का 1.5K AMOLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर, Android 13 पर बेस्ड MIUI 14, 67W चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी, 200MP + 8MP + 2MP रियर कैमरे मिलते हैं। जबकि फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रेडमी बड्स 5 की बात करें तो, TWS में 12.4mm ड्राइवर, 46dB तक हाइब्रिड ANC, ब्लूटूथ 5.3, केस पर 480mAh की बैटरी और ईयरबड्स पर 54mAh बैटरी और IP54 रेटिंग मिलती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 17, 2024 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें