Xiaomi 17 Pro Max vs iPhone 17 Pro Max: Apple के हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 Pro Max के सीधा मुकाबला देने के लिए Xiaomi ने अपनी नई फ्लैगशिप Xiaomi 17 Pro Max पेश की है. दोनों फोन देखने में काफी हद तक एक जैसे हैं, खासकर कैमरा प्लेटो की वजह से. लेकिन क्या कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में Xiaomi iPhone को टक्कर दे सकता है? आइए जानते हैं विस्तार से.
डिस्प्ले की तुलना
iPhone 17 Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वहीं, Xiaomi 17 Pro Max में भी 6.9-इंच का स्क्रीन है, लेकिन यह 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. Xiaomi की खासियत है इसका सेकंडरी M10 मैजिक बैक स्क्रीन, जिससे आप रियर कैमरा से सेल्फी ले सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं और बहुत कुछ.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
दोनों ही फोन में एडवांस्ड चिपसेट दिए गए हैं. iPhone 17 Pro Max में A19 Pro 3nm चिपसेट है, जबकि Xiaomi 17 Pro Max में Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) प्रोसेसर है. ये दोनों चिपसेट पावर और एफिशिएंसी में टॉप-लेवल प्रदर्शन देते हैं.
कैमरा फीचर्स
iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है- 48MP मेन, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो (8x ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ, और 18MP का फ्रंट कैमरा.
Xiaomi 17 Pro Max में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा है- 50MP Light Hunter 950L मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) के साथ, और 50MP का सेल्फी कैमरा.
ये भी पढ़ें- Xiaomi 17 Series: 7500mAh बैटरी, Leica कैमरों के साथ धमाकेदार फीचर्स, iPhone 17 से आधी है कीमत
बैटरी और चार्जिंग
iPhone 17 Pro Max की बैटरी क्षमता 5,088mAh (eSIM मॉडल) और 4,832mAh (nano SIM मॉडल) है. Xiaomi 17 Pro Max में 7,500mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह बैटरी गेमिंग और लंबी यूज के लिए बेहतर साबित होती है.
सुरक्षा और बिल्ड क्वालिटी
iPhone 17 Pro Max में IP68 रेटिंग के साथ Ceramic Shield फ्रंट और रियर कवर है. Xiaomi 17 Pro Max में IP69 रेटिंग है और डिस्प्ले को Xiaomi Dragon Crystal Glass से सुरक्षा मिली है.
कीमत का कंपेरिजन
| iPhone 17 Pro Max का प्राइज | Xiaomi 17 Pro Max का प्राइज |
| 256GB- 1,49,900 रुपये | 12GB + 512GB- 74,700 रुपये |
| 512GB 1,69,900 रुपये | 16GB + 512GB- 78,500 रुपये |
| 1TB-1,89,900 रुपये | 16GB + 1TB- 87,200 रुपये |
| 2TB- 2,29,900 रुपये | – |
Xiaomi की कीमत iPhone से लगभग आधी है, जो इसे बजट के लिहाज से इसे सबसे अच्छा ऑप्शन बनाती है.
कौन सा चुनें?
Apple के ब्रांड लॉयल्टी के बावजूद, Xiaomi 17 Pro Max एक पावरफुल फ्लैगशिप फोन है. इसकी सेकंडरी मैजिक बैक स्क्रीन, बड़ी बैटरी और हाई परफॉर्मेंसेंस प्रोसेसर इसे iPhone 17 Pro Max के मुकाबले मजबूत ऑप्शन बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- Apple iPhone 17 सीरीज की कीमत 82,900 से शुरू, जानें हर वेरिएंट का प्राइज, फीचर्स और कलर ऑप्शन










