---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत समेत दुनियाभर में ठप हुआ ‘X’, लॉगिन फेल, ऐप बंद, यूजर्स परेशान

सोशल मीडिया की दुनिया में हड़कंप मच गया है। एलन मस्क का मशहूर प्लेटफॉर्म 'X' भारत समेत कई देशों में अचानक ठप हो गया। लोग न ऐप चला पा रहे हैं, न वेबसाइट खुल रही है। लॉगिन फेल हो रहा है और यूजर्स परेशान हैं कि आखिर हुआ क्या है?

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 24, 2025 20:03
Twitter X Down

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ भारत सहित कई देशों में शनिवार से ठप पड़ा है। यह समस्या एक बड़े डेटा सेंटर में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई है। इस कारण से यूजर्स को लॉगिन करने, नए पोस्ट देखने और ऐप या वेबसाइट खोलने में दिक्कत हो रही है। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद भारत में 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की। अमेरिका में यह आंकड़ा 26,000 से भी अधिक हो गया है।

इंजीनियरिंग टीम ने दी जानकारी

‘X’ की इंजीनियरिंग टीम ने जानकारी दी है कि शनिवार सुबह डेटा सेंटर में आई खराबी का असर अब तक जारी है। टीम के मुताबिक, कुछ यूजर्स के लिए लॉगिन और साइनअप की सेवाएं बंद हैं, साथ ही नोटिफिकेशन और प्रीमियम सुविधाओं में भी देरी हो रही है। कंपनी की ओर से कहा गया कि वे समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ समय लग सकता है।

---विज्ञापन---

लाखों यूजर्स को हो रही है परेशानी

रिपोर्ट के अनुसार, 33% यूजर्स ने लॉगिन में दिक्कत की शिकायत की है, जबकि 47% को ‘X’ ऐप चलाने में समस्या हो रही है। 20% यूज़र्स ने वेबसाइट के काम न करने की बात कही है। इसका मतलब है कि ‘X’ की मुख्य सेवाएं जैसे पोस्ट देखना, मैसेज पढ़ना या नई पोस्ट डालना बंद हो गई हैं। इससे लाखों यूजर्स को परेशानी हो रही है, खासकर वे लोग जो इसका इस्तेमाल काम या व्यवसाय के लिए करते हैं।

निजी डेटा की सुरक्षा पर सवाल

इस बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के बाद अब डेटा सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स को डर है कि कहीं उनके निजी मैसेज और जानकारी को नुकसान न हुआ हो। ‘X’ की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि समस्या कितनी बड़ी है और इसका समाधान कब तक हो पाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो इससे कंपनी की छवि और यूजर्स का भरोसा दोनों प्रभावित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: May 24, 2025 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें