X Down: लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यानी एक्स डाउन हो गया। इसके प्रभावित होने से कई यूजर्स को प्लेटफॉर्म को चलाने में समस्या का सामना करना पड़ा। अमेरिका में एक्स यूजर्स को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम के अनुसार 28 अगस्त, सोमवार को अमेरिका में एक्स हजारों यूजर्स के लिए बंद हो गया। इसके मुताबिक करीब 17 हजार से ज्यादा रिपोर्ट सामने आई हैं जिन्हें एक्स को चलाने में समस्या हुई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी पहली घटना नहीं है जब एक्स डाउन हुआ है। इससे पहले भी कई तरह से यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा है। इससे पहले जुलाई में एक्स के डाउन होने की समस्या देखी गई थी। इस दौरान कई यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी। जबकि, मार्च और फरवरी में भी ट्विटर की सर्विस का लाभ यूजर्स घंटों तक नहीं उठा सके थे।
हाल ही में बदला ट्विटर का नाम
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल में प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं। इस दौरान सिर्फ प्लेटफॉर्म का नाम ही नहीं बल्कि लोगो और अन्य तरह के बदलाव किए गए। इनमें ट्विटर का नाम एक्स कर दिया गया। जबकि, प्लेटफॉर्म से नीली रंग की चिड़िया को हटाकर एक्स लोगो कर दिया गया। इसके अलावा ट्विटर डॉट कॉम (Twitter.com) की जगह एक्स डॉट कॉम (X.com) कर दिया गया है।