---विज्ञापन---

World Photography Day 2022: फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का रखते हैं शौक? तो ये हैं 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

World Photography Day 2022 Top Camera Phone: हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) मनाया जाता है। ये दिन फोटोग्राफर कम्युनिटी के लिए खास होता है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले अच्छे से अच्छा DSLR कैमरा खरीदना पसंद करते हैं। वहीं, मार्केट में कई स्मार्टफोन भी हैं जो DSLR क्वालिटी के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 19, 2022 12:46
Share :
world photography day, best camera smartphone

World Photography Day 2022 Top Camera Phone: हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) मनाया जाता है। ये दिन फोटोग्राफर कम्युनिटी के लिए खास होता है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले अच्छे से अच्छा DSLR कैमरा खरीदना पसंद करते हैं। वहीं, मार्केट में कई स्मार्टफोन भी हैं जो DSLR क्वालिटी के साथ आते हैं।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वाले लोग DSLR क्वालिटी वाले फोन का भी चयन कर सकते हैं। आज हम आपके लिए 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन (Top Camera Phone) लेकर आए हैं जो DSLR क्वालिटी फीचर्स के साथ आते हैं। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

वनप्लस 10 प्रो 5जी (OnePlus 10 Pro 5G)

वनप्लस 10 प्रो 5जी में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर है। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 61,999 रुपये है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके बैक में 50MP का अल्ट्रा वाइड + 48MP का वाइड एंगल + 8MP का टेलीफोटो कैमरा है।

गूगल पिक्सल 6 प्रो 5जी (Google Pixel 6 Pro 5G)

गूगल पिक्सल 6 प्रो 5जी में भी बेहतरीन कैमरा फीचर दिया गया है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज उपलब्ध हैं। अमेजन पर इसकी शुरुआती कीमत 63,390 रुपये है। इसके बैक में 50MP + 48MP + 12MP है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है।

शाओमी 12 प्रो 5जी (Xiaomi 12 Pro 5G)

शाओमी 12 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 62,999 रुपये है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड + 50MP का वाइड एंगल + 50MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 5जी (Samsung Galaxy S22 Ultra 5G)

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 5जी में 12GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू है। इस फोन में 108MP का मुख्य कैमरा + 12MP का वाइड एंगल + 10MP का प्रोट्रेट + 10MP का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में 40MP का सेल्फी कैमरा है।

आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max)

आईफोन 13 प्रो मैक्स के 4 स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB, 512GB और 1TB है। इसकी कीमत 1,18,900 रुपये से शुरू है। इसमें फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसके बैक में 12MP का मुख्य कैमरा है। इसके अलावा 12MP का डेप्थ और 12MP का तीसरा कैमरा है।

First published on: Aug 19, 2022 12:44 PM
संबंधित खबरें