---विज्ञापन---

गैजेट्स

हर कोने में नहीं मिलती इंटरनेट स्पीड, ऐसे सॉल्व होगी ये परेशानी

घर में WiFi की कवरेज नहीं मिल रहा या किसी एरिया में इंटरनेट की परेशानी हो रही है तो अब आप इस समस्या का सॉल कर सकते हैं. इससे हर कोने तक तेज इंटरनेट पहुंच जाता है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 13, 2025 16:06
WIFI
Image Sourced by AI

Airtel Coverage+: अक्सर ऐसा होता है कि घर में WiFi लगाने के बाद भी हर कमरे में उसकी कवरेज सही नहीं मिलती. कहीं स्पीड बहुत तेज होती है, तो कहीं इंटरनेट बिल्कुल ही नहीं चलता. ऐसे में वर्क-फ्रॉम-होम करने वाले, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले या फिर OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेब सीरीज देखने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का हल लेकर आया है Airtel.

क्या है Airtel Coverage+ सर्विस?

Airtel ने अपने Xstream Fiber कनेक्शन के लिए Airtel Coverage+ नाम की सर्विस शुरू की है. यह Mesh WiFi सिस्टम पर काम करती है. इसमें कई WiFi पॉड्स (Nodes) होते हैं, जो आपस में और मेन राउटर से जुड़कर पूरे घर में एकसमान और तेज इंटरनेट कवरेज देते हैं. इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह करीब 4000 स्क्वायर फीट तक का एरिया कवर कर सकता है और एक बार में 60 से ज्यादा डिवाइसेज कनेक्ट हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-अब WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका

Airtel Mesh WiFi के फायदे

इस नई सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पूरे घर में सिर्फ एक ही SSID और पासवर्ड से WiFi मिलेगा. अलग-अलग जगह अलग नेटवर्क कनेक्ट करने की झंझट खत्म हो जाएगी. अगर किसी कारण से कोई पॉड (Node) काम करना बंद कर दे, तो कनेक्शन अपने आप दूसरे पॉड से जुड़ जाएगा. इसका सेटअप भी बेहद आसान है, क्योंकि Airtel के टेक्निकल एक्सपर्ट्स खुद आकर घर की मैपिंग करके पॉड्स इंस्टॉल करते हैं.

---विज्ञापन---

कीमत और इंस्टॉलेशन

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके पास Airtel Xstream Fiber कनेक्शन होना जरूरी है. कंपनी यह सर्विस सिर्फ 99 रुपये प्रतिमाह में देती है. पहली बार यूजर्स को 1000 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉज़िट देना होगा. अच्छी बात यह है कि Airtel इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस बिल्कुल फ्री देता है. जितने पॉड्स आपके घर में लगेंगे, उसी हिसाब से रेंट और डिपॉजिट तय होगा. अगर आप भी घर में हर जगह तेज और स्टेबल WiFi चाहते हैं, तो Airtel Coverage+ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Nothing Ear 3 के नए डिजाइन और फीचर्स की पहली झलक आई सामने, जानें क्या नया और कब होगी लॉन्चिंग

First published on: Sep 13, 2025 03:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.