---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर आया शादी का न्यौता कर सकता है आपका फोन हैक, कैसे बचें?

शादी सीजन शुरू होते ही सायबर ठगों ने लोगों को ठगने के नया तरीका ढूंढ लिया है. अब वो शादी का कार्ड भेजकर लोगों से फोन हैक कर रहे हैं. जानिए कैसे काम करता है यह नया Wedding Card Scam और किन तरीकों से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 1, 2025 09:18
वेडिंग इनवाइट से फ्रॉड.
वेडिंग इनवाइट से फ्रॉड. Photo- News 24 GFX

Whatsapp Wedding Card Scam: शादी के सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में सायबर ठग भी एक्टिव हो गई हैं. अब वे लोगों को फंसाने के लिए ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिन पर कोई भी आसानी से भरोसा कर ले. यूपी के बिजनौर और राजस्थान में हाल ही में एक ऐसे मामला सामने आए जिसने सबको चौंका दिया. यहां ठगों ने WhatsApp पर शादी का कार्ड भेजकर 100 से ज्यादा लोगों के फोन हैक कर लिए. वहीं राजस्थान में महिला एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ.

यह कार्ड एक फोटो की तरह दिख रहा था जिसे एक WhatsApp ग्रुप में फॉरवर्ड किया गया था. लोगों ने जब इसे खोला, तो उनके फोन में अपने आप एक ऐप (APK फाइल) इंस्टॉल हो गई. इसके बाद फोन का कंट्रोल यूजर के हाथ से निकल गया. फोन खुद-ब-खुद मैसेज भेजने लगा. हालांकि इस बार ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आने वाले शादी सीजन में ऐसी घटनाओं के बढ़ने की आशंका है.

---विज्ञापन---

क्या होती है APK फाइल?

APK यानी Android Package Kit  यह एक ऐसी फाइल होती है जिसमें किसी एंड्रॉइड ऐप का पूरा इंस्टॉलेशन पैकेज मौजूद रहता है. ठग WhatsApp, ईमेल या मैसेज के जरिए कोई फोटो या लिंक भेजते हैं, जिसमें छिपी APK फाइल खुद इंस्टॉल हो जाती है. अगर आपके फोन में सुरक्षा सेटिंग्स ऑफ हैं, तो यह फाइल बिना आपकी जानकारी के फोन में इंस्टॉल होकर डेटा चुरा सकती है या फोन का रिमोट एक्सेस ठगों को दे सकती है.

कैसे करते हैं साइबर ठग हमला

ठग आमतौर पर कोई भरोसेमंद चीज जैसे शादी का कार्ड, ऑफर या इनविटेशन भेजते हैं. वह कार्ड या फाइल PDF या फोटो के रूप में होती है. जैसे ही आप उसे डाउनलोड करते हैं, उसी वक्त एक हानिकारक APK फाइल भी साथ में डाउनलोड होकर आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देती है. इसके बाद हैकर आपके फोन की कॉल, मैसेज, फोटो और बैंकिंग जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं.

---विज्ञापन---

ऐसे करें खुद की सुरक्षा

  • किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या फाइल को कभी न खोलें.
  • अगर किसी अज्ञात व्यक्ति से शादी का कार्ड या कोई ऑफर वाला मैसेज आता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.
  • अपने फोन में अननॉन सोर्स से ऐप इंस्टॉल करने की परमिशन बंद रखें. इससे बिना आपकी मंजूरी कोई ऐप फोन में इंस्टॉल नहीं होगा.

फोन में करें जरूरी सेटिंग

  • अपने मोबाइल की Settings खोलें और सर्च बार में Unknown लिखें.
  • अब Install Unknown Apps ऑप्शन पर टैप करें.
  • वहां दिख रहे सभी ऐप्स के सामने Not Allowed सिलेक्ट करें.
  • इस सेटिंग के बाद आपका फोन प्ले स्टोर के अलावा किसी दूसरी जगह से ऐप इंस्टॉल नहीं करेगा.

सुरक्षा अपडेट्स लगाना न भूलें

अपने फोन में हमेशा लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करते रहें. बेहतर होगा कि आप अपने डेली पेमेंट्स के लिए एक अलग ऐप या फोन इस्तेमाल करें. सबसे जरूरी बात इस तरह की घटनाओं के बारे में अपने परिवार और दोस्तों को भी बताएं ताकि वे भी सतर्क रहें.

जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

साइबर ठग अब सिर्फ कॉल या OTP तक सीमित नहीं रहे. वे अब सोशल मीडिया और मेसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए अगर आपको किसी भी तरह की संदिग्ध फाइल, लिंक या कार्ड मिले तो जरा रुकिए, सोचिए और तभी क्लिक कीजिए. थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है.

ये भी पढ़ें- अगर Google Play Store पर नहीं किया ये काम, तो नहीं डाउनलोड होंगी Apps!

First published on: Nov 01, 2025 09:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.