---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp यूजर्स ध्यान दें! एक फोन में ऐसे चला सकते हैं 2 व्हाट्सऐप, जानें तरीका

अब WhatsApp यूजर्स को पर्सनल और ऑफिस चैट के लिए दो फोन रखने या बार-बार लॉगआउट करने की जरूरत नहीं है. WhatsApp के नए फीचर से एक ही फोन में दो अकाउंट एक साथ चलाए जा सकते हैं. जानते हैं कैसे?

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 2, 2026 13:25
whatsapp
एक ही फोन में दो WhatsApp कैसे चलाएं. (Photo-News24 GFX)

Two WhatsApp Accounts On One Phone: अब पर्सनल और ऑफिस WhatsApp को संभालने के लिए न तो दो फोन रखने की जरूरत है और न ही बार-बार लॉगआउट करने की झंझट. WhatsApp ने एक ही फोन में दो अकाउंट एक साथ चलाने की सुविधा दे दी है. इस फीचर की मदद से यूजर एक टैप में अकाउंट स्विच कर सकते हैं, जबकि दोनों अकाउंट की प्रोफाइल, प्राइवेसी सेटिंग और नोटिफिकेशन पूरी तरह अलग-अलग रहते हैं. जो लोग काम और निजी बातचीत को अलग रखना चाहते हैं, उनके लिए यह फीचर काफी काम का साबित होने वाला है.

सबसे पहले ये बातें जानना जरूरी

दूसरा WhatsApp अकाउंट सेट करने से पहले कुछ जरूरी शर्तें समझ लें.

---विज्ञापन---
  • हर WhatsApp अकाउंट के लिए अलग मोबाइल नंबर होना जरूरी है
  • एक फोन में ज्यादा से ज्यादा दो अकाउंट ही जोड़े जा सकते हैं
  • यह फीचर Android और iOS दोनों पर काम करता है
  • दूसरा अकाउंट सिर्फ प्राइमरी फोन पर बनाया जा सकता है
  • दोनों अकाउंट की प्रोफाइल फोटो, About, प्राइवेसी और नोटिफिकेशन सेटिंग अलग-अलग रहेंगी
  • दोनों अकाउंट के नोटिफिकेशन मिलेंगे, लेकिन मैसेज देखने और जवाब देने के लिए अकाउंट स्विच करना होगा

WhatsApp में दूसरा अकाउंट कैसे जोड़ें (Step-by-Step)

दूसरा अकाउंट जोड़ने की प्रक्रिया आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है.

  • WhatsApp खोलें और मेनू आइकन पर टैप कर Settings में जाएं
  • अपने नाम के पास बने आइकन पर टैप करें और “Add Account” चुनें
  • “Agree and Continue” पर टैप करके Terms और Privacy Policy स्वीकार करें
  • अपना देश चुनें और दूसरा मोबाइल नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में डालें
  • “Continue” पर टैप करें और SMS या कॉल से वेरिफिकेशन कोड लें
  • मिलने वाला 6 अंकों का कोड डालें
  • अपना नाम दर्ज करें और “Next” पर टैप करें
  • प्रोफाइल फोटो और About भरें या चाहें तो बाद के लिए Skip करें

इतना करते ही आपका दूसरा WhatsApp अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.

---विज्ञापन---

दोनों अकाउंट के बीच कैसे करें स्विच

Android पर-

  • WhatsApp खोलें और मेनू आइकन पर टैप करें
  • “Switch accounts” चुनें
  • जिस अकाउंट का इस्तेमाल करना है, उसे सेलेक्ट करें

iPhone (iOS) पर-

  • WhatsApp में Settings खोलें
  • प्रोफाइल के पास बने आइकन पर टैप करें
  • जिस अकाउंट पर जाना है, उसे चुन लें

जो अकाउंट स्क्रीन पर दिख रहा है वही एक्टिव रहेगा, जबकि दूसरा बैकग्राउंड में चलता रहेगा.

दूसरे अकाउंट के नोटिफिकेशन कैसे मैनेज होंगे

अगर आपके दूसरे (idle) अकाउंट पर कॉल या मैसेज आता है, तो उसका नोटिफिकेशन जरूर मिलेगा.

  • कॉल आने पर “Ignore” टैप करके कॉल को नजरअंदाज कर सकते हैं
  • “Switch Accounts” टैप करके दूसरे अकाउंट पर जा सकते हैं
  • वहां जाकर कॉल Answer या Decline कर सकते हैं

मैसेज के लिए भी यही तरीका काम करता है.

अगर दूसरा अकाउंट जोड़ने में दिक्कत आए तो क्या करें

कई बार छोटी-छोटी वजहों से अकाउंट ऐड नहीं हो पाता. ऐसे में ये उपाय आजमाएं.

  • फोन को एक बार पूरी तरह Restart करें
  • Wi-Fi और मोबाइल डेटा बदलकर देखें
  • WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो, यह चेक करें
  • दूसरा मोबाइल नंबर चालू हो और SMS रिसीव कर पा रहा हो
  • बार-बार डिवाइस बदलने से बचें, वरना वेरिफिकेशन अस्थायी रूप से ब्लॉक हो सकता है

iPhone यूजर्स के लिए ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल सेकेंडरी अकाउंट पर कुछ फीचर्स जैसे पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध नहीं हैं.

दूसरा अकाउंट हटाना या पूरी तरह डिलीट करना

अगर आपको अब दो अकाउंट की जरूरत नहीं है, तो आप उसे हटा या डिलीट कर सकते हैं.

फोन से अकाउंट हटाने के लिए-

  • WhatsApp Settings में जाकर Account सेक्शन खोलें
  • “Remove account” पर टैप करें
  • चाहें तो पहले Chat Backup ले लें
  • नंबर कन्फर्म करके “Remove” पर टैप करें

इससे अकाउंट सिर्फ उस फोन से हटेगा, अकाउंट पूरी तरह बंद नहीं होगा.

अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए-

  • Settings > Account > Delete account पर जाएं
  • देश कोड और मोबाइल नंबर डालें
  • “Delete account” पर टैप करें
  • वजह चुनें और दो बार कन्फर्म करें

ध्यान रखें, अकाउंट डिलीट होते ही चैट हिस्ट्री, ग्रुप्स, बैकअप और चैनल हमेशा के लिए हट जाएंगे.

किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है यह फीचर

जो लोग एक ही फोन में ऑफिस और पर्सनल WhatsApp अलग रखना चाहते हैं, उनके लिए यह फीचर किसी राहत से कम नहीं. बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के, सुरक्षित और आसान तरीके से दो अकाउंट मैनेज करना अब संभव हो गया है.

ये भी पढे़ं- WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आ रहा ये बड़ा अपडेट, जानें क्या मिलेगा नया

First published on: Jan 02, 2026 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.