WhatsApp List: क्या आपके व्हाटसएप्प पर सैकड़ों कॉन्टैक्टस हैं? क्या आप अक्सर जरूरी लोगों को ढूंढने में समय बर्बाद करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए राहत की खबर है। व्हाटसएप्प जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है, जिसका नाम है ‘लिस्ट’।
इस फीचर की मदद से आप अपने कॉन्टैक्ट्स को अलग-अलग समूहों में बांट सकते हैं। जैसे, एक लिस्ट में परिवार वाले, दूसरी में दोस्त, तीसरी में ऑफिस के सहकर्मी, चौथी में क्लासमेट्स, और पांचवीं में स्थानीय दुकानदार। आप जितनी चाहें उतनी लिस्ट बना सकते हैं। इससे आपके कॉन्टैक्टस बेहद व्यवस्थित हो जाएंगे।
ये है व्हाटसएप्प का ट्वीट:
PREVIEW: WhatsApp is working on lists, a new way to manage people and groups. An article with additional details is already scheduled for publication soon. pic.twitter.com/GtCqLaItdy
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 2, 2024
कैसे मिलेगा फायदा?
- समय की बचत: अब आपको सैकड़ों कॉन्टैक्टस में किसी खास व्यक्ति को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस उस लिस्ट पर क्लिक करें जिसमें वो है और आप उसे तुरंत देख पाएंगे।
- आसान ग्रुप चैट: अगर आपको किसी खास लिस्ट के लोगों के साथ ग्रुप बनाना है, तो आप एक क्लिक में कर पाएंगे।
- बेहतर प्राइवेसी: आप अपनी पसंद की लिस्ट के साथ ही स्टेटस, फोटो या वीडियो शेयर कर पाएंगे। इससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।
- Personal Touch: आप अलग-अलग लिस्ट के लिए अलग-अलग रिंगटोन या नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं। इससे हर कॉन्टैक्ट के साथ आपका रिश्ता और भी खास हो जाएगा।
यह भी पढ़े:WhatsApp को बोल दो दिल की बातें…देगा हर सवाल का जवाब, आ रहा है सबसे धांसू फीचर
कब आएगा ये फीचर?
नया लिस्ट फीचर आने के बाद आप अपने व्हाटसएप्प का इस्तेमाल और भी आसानी से कर पाएंगे। इससे आपका समय बचेगा और आप अपने जरूरी संपर्कों के साथ आसानी से जुड़ सकेंगे। हमें उम्मीद है कि व्हाटसएप्प जल्द ही इस फीचर को जारी करेगा। तब तक के लिए आप इंतजार कर सकते हैं और इस बीच अपने सुझाव व्हाट्सएप को दे सकते हैं।