---विज्ञापन---

एक ही नंबर से कैसे दो अलग-अलग Smartphone पर चलाएं WhatsApp?

WhatsApp Tips and Tricks: पिछले कुछ सालों में व्हाट्सएप पर कई बदलाव हुए हैं जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस भी बढ़ा है। मल्टीपल डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ये तो आप भी जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको एक नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट कैसे दो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं? इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 6, 2024 13:13
Share :
how to use same mobile number WhatsApp account on two smartphones
कैसे दो फोन पर एक नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट चलाएं?

WhatsApp Tips and Tricks: क्या आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं? इससे संबंधित कई सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, जैसे- एक नंबर से बने व्हाट्सएप का इस्तेमाल कितने स्मार्टफोन में किया जा सकता है? एक व्हाट्सएप अकाउंट को आप कितने डिवाइस पर यूज कर सकते हैं? एक व्हाट्सएप ऐप पर आप एक साथ कितने व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं? एक नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट क्या दो फोन पर यूज किया जा सकता है? पुराने व्हाट्सएप को कैसे अपडेट किया जा सकता है? कैसे व्हाट्सएप के नए फीचर्स का यूज किया जाता है? आइए आपको ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब देते हैं।

व्हाट्सएप पर अकाउंट कैसे खोलें?

व्हाट्सएप पर खाता खोलना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं तो अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और व्हाट्सएप का ऐप डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद अकाउंट बनाने का ऑप्शन आएगा और आपको अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करने के बाद व्हाट्सएप पर आपका खाता खुल जाएगा। अगर आपके पास आईफोन है तो प्रोसेस सेम है, बस आपको ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर पर जाना होगा।

---विज्ञापन---

पुराने व्हाट्सएप को कैसे अपडेट करें?

व्हाट्सएप पर विभिन्न सुविधाएं और अपडेट जारी होते रहते हैं, जिनका फायदा उठाने के लिए आपको व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना होगा। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाएं। यहां आपको ऐप को अपडेट करने का ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऐप को अपडेट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अपडेट करने के लिए आपका फोन एक अच्छे नेटवर्क कनेक्शन के साथ हो या वाईफाई से कनेक्ट हो।

एक नंबर से कैसे दो Smartphone पर WhatsApp चलाएं?

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि एक ही नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं या कैसे व्हाट्सएप पर दो अकाउंट को खोला जा सकता है? तो आपको बता दें कि आप एक नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट दो फोन पर चला सकते हैं। साल 2023 में ही प्लेटफॉर्म पर ऐसी सुविधा लिंक डिवाइस के जरिए उपलब्ध कर दी गई है। इसके तहत यूजर्स एक साथ चार डिवाइस जैसे- लैपटॉप और फोन पर व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करके चला सकते हैं। इस मल्टीपल डिवाइस लिंक फीचर (WhatsApp Multiple Device Linked) के जरिए यूजर्स दो डेस्कटॉप और दो फोन पर व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे करें WhatsApp Account Link Device का इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें।
  2. इसके बाद राइट साइड आपको तीन डॉट्स शो होंगे, उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको न्यू ग्रुप, न्यू ब्रॉडकास्ट के बाद तीसरा ऑप्शन लिंक्ड डिवाइस का शो होगा।
  4. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Link a Device ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब दूसरे फोन में डाउनलोड हुए WhatsApp को ओपन करें।
  6. इसमें क्यूआर कोड को स्कैन करने का ऑप्शन दिखेगा।
  7. प्राइमरी फोन में क्यूआर कोड शो हो रहा होगा, उसे स्कैन कर लें।
  8. इस तरह से आप दूसरे फोन में भी अपने नंबर से बने व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

WhatsApp Account को एक साथ दो फोन में यूज कर सकते हैं?

मल्टीपल डिवाइस लिंक फीचर से एक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने की सुविधा 4 डिवाइस में मिलती है, लेकिन एक साथ अगर आप दो फोन में एक अकाउंट को यूज करना चाहेंगे तो इसके लिए एक दूसरे के इस्तेमाल होने में कुछ मिनट का फर्क होगा। हालांकि, इस सुविधा से यूजर्स के पास एक अच्छा ऑप्शन ये है कि उन्हें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ऐप को यूज करने के लिए अकाउंट को लॉग आउट नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Security Tips: कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसी गलती? 

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बैन हो गए हैं तो ऐसे करें अपना नंबर Unblock

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 06, 2024 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें