WhatsApp New Security Feature: WhatsApp यूजर्स की सुरक्षा को एक कदम और आगे ले गया है. कंपनी ने एक नया और बेहद मजबूत सिक्योरिटी फीचर पेश किया है, जिसका नाम Strict Account Settings है. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो साइबर अटैक, हैकिंग और ऑनलाइन जासूसी के ज्यादा खतरे में रहते हैं. WhatsApp खुद इसे लॉकडाउन-स्टाइल सुरक्षा फीचर बता रहा है, जिससे अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा कवच मिल जाता है.
क्या है WhatsApp का Strict Account Settings फीचर
Strict Account Settings दरअसल एक एडवांस्ड सिक्योरिटी मोड है, जिसे ऑन करने के बाद यूजर का अकाउंट सबसे सख्त सुरक्षा स्तर पर चला जाता है. इसका मकसद अकाउंट को संदिग्ध एक्टिविटी, फिशिंग अटैक और अनजान लोगों से होने वाले साइबर खतरों से बचाना है. WhatsApp का कहना है कि यह फीचर जर्नलिस्ट्स, सेलिब्रिटीज और हाई-प्रोफाइल यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
फीचर ऑन करने पर क्या-क्या बदल जाएगा
अगर कोई यूजर Strict Account Settings को एक्टिव करता है, तो WhatsApp की कुछ सेटिंग्स अपने-आप लॉक हो जाती हैं. इसके तहत अनजान नंबरों से आने वाले मीडिया और अटैचमेंट ब्लॉक हो जाएंगे, चैट में भेजे गए लिंक का प्रीव्यू दिखाई नहीं देगा और अनजान यूजर्स की कॉल अपने-आप साइलेंट हो जाएंगी. इससे मैलवेयर, खतरनाक लिंक और फर्जी कॉल्स का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
कैसे इनेबल करें Strict Account Settings
इस फीचर को चालू करने के लिए यूजर्स को WhatsApp की Privacy Settings में जाना होगा. वहां Advanced Options के अंदर Strict Account Settings का विकल्प मिलेगा, जिसे एक टैप में ऑन किया जा सकता है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में साफ कहा है कि यह फीचर उन कई कदमों में से एक है, जिनके जरिए WhatsApp यूजर्स को सबसे एडवांस साइबर अटैक्स से सुरक्षित रखने पर काम कर रहा है.
WhatsApp ने फिर जताया प्राइवेसी पर भरोसा
WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी दोहराया है कि उसका डिफॉल्ट End-to-End Encryption पहले की तरह मजबूत बना रहेगा. कंपनी का कहना है कि वह हर यूजर के निजता के अधिकार की रक्षा में विश्वास रखती है और सिक्योरिटी को लगातार बेहतर बनाने पर फोकस कर रही है.
Apple और Google भी दे चुके हैं ऐसे सिक्योरिटी मोड
WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta अब अमेरिका में तीसरी ऐसी टेक कंपनी बन गई है, जो हाई-रिस्क यूजर्स के लिए अलग से सिक्योरिटी मोड ऑफर कर रही है. इससे पहले Apple ने 2022 में Lockdown Mode लॉन्च किया था, जबकि Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने Android यूजर्स के लिए Advanced Protection Mode पेश किया था.
जल्द सभी यूजर्स तक पहुंचेगा फीचर
WhatsApp ने संकेत दिए हैं कि Strict Account Settings फीचर को आने वाले हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. ऐसे में आने वाले समय में आम यूजर्स को भी पहले से ज्यादा मजबूत सिक्योरिटी का फायदा मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज करने के लिए देना होगा पैसा! कंपनी जल्द ला सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान
WhatsApp New Security Feature: WhatsApp यूजर्स की सुरक्षा को एक कदम और आगे ले गया है. कंपनी ने एक नया और बेहद मजबूत सिक्योरिटी फीचर पेश किया है, जिसका नाम Strict Account Settings है. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो साइबर अटैक, हैकिंग और ऑनलाइन जासूसी के ज्यादा खतरे में रहते हैं. WhatsApp खुद इसे लॉकडाउन-स्टाइल सुरक्षा फीचर बता रहा है, जिससे अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा कवच मिल जाता है.
क्या है WhatsApp का Strict Account Settings फीचर
Strict Account Settings दरअसल एक एडवांस्ड सिक्योरिटी मोड है, जिसे ऑन करने के बाद यूजर का अकाउंट सबसे सख्त सुरक्षा स्तर पर चला जाता है. इसका मकसद अकाउंट को संदिग्ध एक्टिविटी, फिशिंग अटैक और अनजान लोगों से होने वाले साइबर खतरों से बचाना है. WhatsApp का कहना है कि यह फीचर जर्नलिस्ट्स, सेलिब्रिटीज और हाई-प्रोफाइल यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
फीचर ऑन करने पर क्या-क्या बदल जाएगा
अगर कोई यूजर Strict Account Settings को एक्टिव करता है, तो WhatsApp की कुछ सेटिंग्स अपने-आप लॉक हो जाती हैं. इसके तहत अनजान नंबरों से आने वाले मीडिया और अटैचमेंट ब्लॉक हो जाएंगे, चैट में भेजे गए लिंक का प्रीव्यू दिखाई नहीं देगा और अनजान यूजर्स की कॉल अपने-आप साइलेंट हो जाएंगी. इससे मैलवेयर, खतरनाक लिंक और फर्जी कॉल्स का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
कैसे इनेबल करें Strict Account Settings
इस फीचर को चालू करने के लिए यूजर्स को WhatsApp की Privacy Settings में जाना होगा. वहां Advanced Options के अंदर Strict Account Settings का विकल्प मिलेगा, जिसे एक टैप में ऑन किया जा सकता है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में साफ कहा है कि यह फीचर उन कई कदमों में से एक है, जिनके जरिए WhatsApp यूजर्स को सबसे एडवांस साइबर अटैक्स से सुरक्षित रखने पर काम कर रहा है.
WhatsApp ने फिर जताया प्राइवेसी पर भरोसा
WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी दोहराया है कि उसका डिफॉल्ट End-to-End Encryption पहले की तरह मजबूत बना रहेगा. कंपनी का कहना है कि वह हर यूजर के निजता के अधिकार की रक्षा में विश्वास रखती है और सिक्योरिटी को लगातार बेहतर बनाने पर फोकस कर रही है.
Apple और Google भी दे चुके हैं ऐसे सिक्योरिटी मोड
WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta अब अमेरिका में तीसरी ऐसी टेक कंपनी बन गई है, जो हाई-रिस्क यूजर्स के लिए अलग से सिक्योरिटी मोड ऑफर कर रही है. इससे पहले Apple ने 2022 में Lockdown Mode लॉन्च किया था, जबकि Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने Android यूजर्स के लिए Advanced Protection Mode पेश किया था.
जल्द सभी यूजर्स तक पहुंचेगा फीचर
WhatsApp ने संकेत दिए हैं कि Strict Account Settings फीचर को आने वाले हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. ऐसे में आने वाले समय में आम यूजर्स को भी पहले से ज्यादा मजबूत सिक्योरिटी का फायदा मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज करने के लिए देना होगा पैसा! कंपनी जल्द ला सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान