---विज्ञापन---

WhatsApp पर भी अपने बाबू को कर सकेंगे Tag, आ रहा है Instagram जैसा जबरदस्त फीचर

WhatsApp New Tag Contacts in Status Feature: व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम जैसा फीचर पेश करने जा रही है, जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी किसी शख्स को मेंशन कर सकेंगे। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 22, 2024 20:34
Share :
WhatsApp New Tag Contacts in Status Feature

WhatsApp New Tag Contacts in Status Feature: अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो अच्छे से जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया ऐप में यूजर्स के लिए अपने पोस्ट में किसी दूसरों को टैग करने की सुविधा मिलती है। जिस यूजर को टैग किया जाता है उसे तुरंत इसका नोटिफिकेशन भी मिलता है। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप पर भी एक ऐसे ही फीचर आ रहा है जिसमें यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट में अपने कॉन्टेक्ट्स को टैग कर सकते हैं। इसके अलावा, ये मेंशन प्राइवेट रहेंगे और केवल टैग किए जाने वाले लोगों को ही इसके बारे में पता चलेगा।

प्राइवेट तौर से कर सकेंगे मेंशन

WABetaInfo ने अपनी पिछली रिपोर्ट में कहा था कि व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में कॉन्टेक्ट्स को प्राइवेट तौर से मेंशन करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। यह सुविधा यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में किसी खास कांटेक्ट को मेंशन करने पर नोटिफिकेशन देगी। हालांकि यह सुविधा अभी भी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है।

व्यू मेंशन्स एबिलिटी को भी किया ऐड

हाल ही में WA बीटा इन्फो रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप व्यू मेंशन्स एबिलिटी को ऐड करके इस फीचर को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। Google Play Store से Android 2.24.11.15 वर्जन के व्हाट्सएप बीटा में अब ये नया फीचर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

नए इंटरफेस पर काम कर रही कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में मेंशन होने पर लोगों को नोटिफाई करने के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है, जिसे ऐप के अगले अपडेट में जारी किया जा सकता है। स्टेटस अपडेट में मेंशन किए गए शख्स को आप प्राइवेट भी रख सकते हैं, जिसका मतलब है कि स्टेटस देखने वाले अन्य लोग यह नहीं देख पाएंगे कि अपने किसे मेंशन किया हुआ है। इस सुविधा स्टेटस अपडेट में प्राइवेसी को भी बढ़ा रही है।

आ रहा ये फीचर्स भी…

यह एकमात्र फीचर नहीं है जिस पर व्हाट्सएप काम कर रहा है। कंपनी यूजर्स के लिए अपनी चैट को मैनेज करने और उस पर नजर रखना आसान बनाने के लिए भी एक नए फीचर पर काम कर रही है। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाट्सएप, नेक्स्ट अपडेट में यूजर्स को नए मैसेज के लिए नोटिफिकेशन्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने की सुविधा दे सकता है।

First published on: May 22, 2024 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें