WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। मैसेजिंग ऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए ऐप पर नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी को कई नए फीचर्स की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया था, वहीं मेटा ऐप अब iPhone यूजर्स के लिए ग्रुप चैट में इवेंट फीचर पेश कर रहा है। घूमने जाना हो या बर्थडे पार्टी प्लान करनी हो सभी कामों में ये फीचर आपकी मदद करेगा। WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर iOS ‘24.15.79’ वर्जन में स्पॉट किया गया है।
iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अब स्टेबल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में और अधिक यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी को पहले Android पर इस फीचर पर काम करते हुए देखा गया था। पहले ये फीचर WhatsApp पर कम्युनिटीज तक ही सीमित था पर अब आप iPhone में इसका मजा ले सकते हैं।
📝 WhatsApp for iOS 24.15.79: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out a group chat events feature to everyone!https://t.co/Xuh8Tjpu21 pic.twitter.com/5iuZmEVlwI
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 4, 2024
कैसे यूज करें फीचर?
ऐप स्टोर पर शेयर किए गए चेंजलॉग के स्क्रीनग्रैब के अनुसार, यूजर्स ग्रुप चैट में इवेंट बनाना शुरू करने के लिए ‘+’ बटन पर टैप कर सकते हैं और ‘इवेंट’ चुन सकते हैं। यहां यूजर्स अपना नाम, डिटेल्स, डेट और एड्रेस जैसे डिटेल्स एंटर कर सकते हैं और इवेंट बनाने के लिए वीडियो या ऑडियो कॉल का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
इवेंट्स की डिटेल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड
एक बार इवेंट सेट करने के बाद उन सभी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा जो इस इवेंट में शामिल होंगे। साथ ही ये भी बताया जाएगा कि इवेंट शुरू हो गया है। सभी इवेंट्स की डिटेल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी। इससे ग्रुप के सभी मेंबर्स की प्राइवेसी भी बनी रहेगी। इससे पहले कंपनी को मेटा AI में वॉयस चैट फीचर की भी टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया था। हालांकि अभी ये सुविधा सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : लूट लो! iPhone 15 की कीमत में आई 11901 रुपये की गिरावट, मिस न करें ये डील