WhatsApp New Feature: पिछले कुछ दिनों में, व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में बदलाव को लेकर कई रिपोर्ट्स इंटरनेट पर सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसके इंटरफेस को पूरी तरह से बदल देगी। इससे पहले कंपनी को स्टेटस पर अपने कांटेक्ट को मेंशन करने वाले फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया था। अब कहा जा रहा है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एक नया अपडेट आया है जिसके तहत यूजर्स स्टेटस अपडेट पर लंबे वॉयस नोट्स पोस्ट कर सकते हैं।
कुछ यूजर्स को मिला फीचर
WA बीटा इन्फो रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए अपने स्टेटस फीचर को बेहतर करने पर काम कर रहा है। मेटा के इस ऐप पर अब आप 1 मिनट तक के वॉयस नोट्स शेयर कर सकते हैं, जो यूजर व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन को यूज कर रहे हैं वे इस नई सुविधा का मजा ले सकते हैं। पहले सिर्फ प्लेटफार्म पर आप 30 सेकंड का वॉयस नोट शेयर कर सकते थे लेकिन अब इस अपडेट के बाद आप 1 मिनट तक का ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp is rolling out voice status updates up to 1 minute long!
With the latest updates of WhatsApp for iOS and Android, WhatsApp is rolling out the ability for users to record and share longer voice notes via status updates!https://t.co/29uyFg1nZV pic.twitter.com/w8pck5xZoU
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 26, 2024
ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट
कैसे काम करता है फीचर?
WA बीटा इन्फो द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स माइक बटन दबाकर वॉयस नोट्स रिकॉर्ड कर पाएंगे, जैसे वे चैट में वॉयस नोट भेजते समय करते हैं। वॉइस नोट को कैंसिल करने के लिए आप स्लाइड भी कर सकते हैं। जैसे चैट में इसका यूज करते हैं। नया फीचर व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन वाले कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
जल्द मिलेगा सभी को ये अपडेट!
हालांकि कंपनी धीरे-धीरे इसे सभी के लिए रोल आउट कर रही है। Android यूजर्स Google Play Store पर जाकर लेटेस्ट अपडेट को कर सकते हैं, जबकि iOS यूजर्स इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इस फीचर को और ज्यादा यूजर्स के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है।
आ रहा ये नया फीचर
व्हाट्सएप लंबे वॉयस नोट्स के अलावा अन्य फीचर्स पर भी काम कर रहा है। हाल ही में यह भी बताया गया था कि व्हाट्सएप आपको इस बात पर ज्यादा कंट्रोल देने कि तैयारी कर रहा है कि आपके स्टेटस अपडेट को कौन देख सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नए टूल के साथ टेस्टिंग कर रहा है।