TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WhatsApp पर Good Morning मैसेज भेजना पड़ सकता है भारी, बैन हो जाएगा आपका अकाउंट!

WhatsApp Good Morning Ban: व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। अपने दोस्त और रिश्तेदारों से मैसेज, वॉयस कॉल या वीडियो कॉल के जरिए आसानी से जुड़ा जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे भी लोग हैं जो रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज (WhatsApp Good Morning Message) भेजना पसंद करते […]

WhatsApp Good Morning Ban: व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। अपने दोस्त और रिश्तेदारों से मैसेज, वॉयस कॉल या वीडियो कॉल के जरिए आसानी से जुड़ा जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे भी लोग हैं जो रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज (WhatsApp Good Morning Message) भेजना पसंद करते हैं।

WhatsApp Good Morning Ban in India

अगर आप भी उनमें से एक हैं जो रोजाना अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Wishes) भेजते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ऐसे करने वाले का WhatsApp Account बैन किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कारण से भी आप व्हाट्सएप पर ब्लॉक (WhatsApp Account Block) हो सकते हैं। आइए जानते हैं। अभी पढ़ें Gizmore Glow Luxe: आ गई प्रीमियम लुक की स्मार्टवॉच, कीमत 4000 रुपये से कम

व्हाट्सएप अकाउंट बैन

व्हाट्सएप अपने कई यूजर्स का अकाउंट हर महीने बैन करता है। इनमें भारतीय यूजर्स के खाते भी शामिल होते हैं। हालांकि, इसके पीछे का कारण कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करना होता है। कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कई कारण लिख रखें हैं जिनका पालन ना करने पर अकाउंट को बैन किया जा सकता है।

इन कारणों से बैन हो सकता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट

  • सभी मैसेज को ज्यादातर कॉन्टैक्ट्स को फॉरवार्ड करना।
  • मैसेज फॉरवार्ड लिमिट से ज्यादा फॉरवार्ड्स करना।
  • मैसेज का सही सोर्स ना पता होने पर फॉरवार्ड करना।
  • गलत जानकारी वाले मैसेज को फॉरवार्ड करना।
  • देश के खिलाफ आए मैसेज को फॉरवार्ड करना।
अभी पढ़ें  Amazon दिवाली धमाका ऑफर! लैपटॉप पर मिल रही है तगड़ी छूट, जानें डील

भूलकर भी ना करें इस फीचर का गलत इस्तेमाल

व्हाट्सएप पर कई फीचर्स उपलब्ध हैं जिनमें से एक ब्रॉडकास्ट फीचर भी है। इसके जरिए एक मैसेज को कई यूजर्स के पास एक साथ भेजा जा सकता है। हालांकि, अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं। जैसे- रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना, जातिवाद मैसेज, देशद्रोही मैसेज, बिना जानकारी वाले फॉरवार्ड मैसेज आदि भेजते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। अगर आप इस तरह का कोई भी काम करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि इस ऐप का इस्तेमाल आपको सोच समझकर करना है और किसी को भी कोई सा भी आलतू-फालतू मैसेज नहीं भेजना है।   अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.