---विज्ञापन---

WhatsApp Electricity Bill Scam: क्या आपके पास भी आया बिजली कट करने का मैसेज? तो हो जाएं सावधान, आ गया है नया स्कैम

WhatsApp Electricity Bill Scam: आज के समय में ज्यादातर चीजों का प्रोसेस ऑनलाइन हो चुका है। इनमें बिजली बिल का भुगतान करना भी शामिल हैं। अगर आप भी ऑनलाइन तरीके को अपना कर बिजली का बिल भरते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, व्हाट्सएप पर नया स्कैम देखा गया है जिसमें यूजर्स के पास जालसाज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 11, 2022 13:33
Share :
WhatsApp Scam, Electricity Bill Scam

WhatsApp Electricity Bill Scam: आज के समय में ज्यादातर चीजों का प्रोसेस ऑनलाइन हो चुका है। इनमें बिजली बिल का भुगतान करना भी शामिल हैं। अगर आप भी ऑनलाइन तरीके को अपना कर बिजली का बिल भरते हैं तो सावधान हो जाएं।

दरअसल, व्हाट्सएप पर नया स्कैम देखा गया है जिसमें यूजर्स के पास जालसाज मैसेज भेजा जा रहा है। इसके लिए हैकर्स अलग-अलग तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं। समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से बिजली बिलों को भरने के लिए मैसेज भेजा जाता है, इसका फायदा हैकर्स उठाने का सोच रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Redmi 9i Sport: मात्र 549 रुपये में खरीदें 10 हजार का ये स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

यूजर्स के पास व्हाट्सएप पर हैकर्स द्वारा बिजली बिल भुगतान का मैसेज भेजा जा रहा है। साथ ही इसमें बिजली बिल नहीं भरा तो कनेक्शन काटने के लिए भी कहा जा रहा है। इस बारे में कई ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है।

---विज्ञापन---

SMS और WhatsApp पर भेजे जा रहे हैं ये मैसेज

एक रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp पर भेजे जा रहे मैसेज में लिखा आ रहा है कि “प्रिय ग्राहक आपकी बिजली आज रात 9.30 बजे बिजली कार्यालय से काट दी जाएगी। आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है। इसके लिए हमारे बिजली अधिकारी 8260303942 से संपर्क करें, धन्यवाद।” जानकारी के लिए बता दें कि इस मैसेज को बीएसईएस डीएल या अन्य बिजली विभाग जैसे वैध स्रोत द्वारा नहीं भेजा जा रहा है।

अभी पढ़ें  iPhone 14 के बाद बजट फ्रेंड्ली फोन की लॉन्चिंग के लिए Apple तैयार, डिटेल्स लीक

WhatsApp Electricity Bill Scam Protect Tips

WhatsApp पर आए बिजली बिल फ्रॉड मैसेज आपको एक नजर में विश्वसनीय लगेगा, लेकिन अगर ध्यान से देखेंगे और पढ़ेंगे तो आपको पता चल सकेगा कि ये एक फ्रॉड है। इसमें कई गलतियां और अक्षरों में बदलाव देखने को मिलेगा। स्कैम की पहचान होने के बाद आप सावधान हो जाएं।

अगर आप उनमें से हैं जिन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा है तो इस मैसेज के जालसाज में ना फंसे। हैकर्स की ओर से ऐसे ही यूजर्स को खासतौर पर टारगेट किया जाता है। ऐसे संदेश के खिलाफ तुरंत साइबर क्राइम के पास रिपोर्ट दर्ज करें। ध्यान रहे कि आपको इस मैसेज का कोई रिस्पोन्स भी नहीं देना है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 11, 2022 09:42 AM
संबंधित खबरें