How to Use WhatsApp Chat Theme Feature: WhatsApp दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देती है। बता दें कि हाल ही में प्लेटफॉर्म ने अपने कस्टमर्स के लिए नया चैट थीम अपडेट किया है। यानी अब आप अपनी चैट में अपनी पसंद का थीम लगा सकते हैं।
WhatsApp का ये फीचर अब सबके लिए उपलब्ध है। ऐसे में आप आसानी से इसे अपडेट कर सकते हैं। आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। बता दें कि इस अपडेट को इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया था। आइए इसके बारे में जानते हैं।
WhatsApp चैट थीम फीचर?
इस नए फीचर के साथ आप अपने चैट स्क्रीन का कलर बदल सकते हैं। अब तक, WhatsApp में केवल डार्क और लाइट मोड का विकल्प था, लेकिन नए अपडेट के बाद आप चैट में अलग-अलग थीम लगा सकेंगे। WhatsApp का ये फीचर आपको चैट बैकग्राउंड और बबल कलर को चेंज करने का ऑप्शन देता है। आप पहले से मौजूद प्रीसेट थीम्स को चुन सकते हैं या अपनी पसंद के अनुसार मिक्स एंड मैच कर सकते हैं।
कैसे यूज करें WhatsApp चैट थीम?
- सबसे पहले WhatsApp खोलें।
- इसके बाद दाएं कोने पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
- अब सेटिंग्स (Settings) में जाकर चैट (Chats) पर क्लिक करें।
- यहां आपको ‘Default Chat Theme’ ऑप्शन पर टैप करना है।
- अब आप थीम, चैट कलर और वॉलपेपर को बदल सकते हैं।
बता दें कि फाइनल करने से पहले WhatsApp आपको प्रीव्यू दिखाएगा, ताकि आप अपने लिए परफेक्ट ऑप्शन चुन सकें। नए चैट थीम फीचर की वजह से WhatsApp यूजर को अब अपने इंटरफेस को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए नए AI टूल्स लाने की तैयारी में है। बता दें इसमें एक नया टैब जोड़ा जाएगा, जहां यूजर अलग-अलग थर्ड पार्टी ऐप्स और टूल्स को एक लोकेशन पर देख और एक्सेस कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – Smartphone Export में India ने रचा इतिहास, 10 माह में 1.55 लाख करोड़ रुपये ऐसे कमाए