WhatsApp Call फीचर के जरिए लोग दूर बैठे किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से बात कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग कर रहे हैं। इस पर यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। लोग स्मार्टफोन पर इस फीचर का इस्तेमाल बहुत पहले से कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ लैपटॉप या कंप्यूटर से किसी को कॉल कर सकते हैं या नहीं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अब आप व्हाट्सऐप वेब पर भी किसी से वीडियो या वॉइस कॉल पर जुड़ सकते हैं। आइए आपको लैपटॉप से व्हाट्सऐप कॉल ट्रिक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
WhatsApp Call के लिए नहीं पड़ेगी किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत
लैपटॉप या कंप्यूटर पर किसी से भी WhatsApp Call के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए मेटा कंपनी की तरफ से एक ऐप जारी किया गया गया था। आमतौर पर लैपटॉप में व्हाट्सऐप चलाने के लिए लोग किसी इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें WhatsApp Web सर्च कर लॉगिन करते हैं, लेकिन इसकी जगह आप ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेहद कॉम्पैक्ट हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, एक हाथ से कर सकते हैं इस्तेमाल, कीमत भी बेहद कम
लैपटॉप में डाउनलोड करें ये ऐप
लैपटॉप से कॉलिंग करने के लिए फ्री में WhatsApp ऐप डाउनलोड करें। ये विंडो और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है। ब्राउजर में व्हाट्सऐप चलाने के मुकाबले ऐप में इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। इसमें ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा कई फीचर्स अनलॉक हो जाते हैं जो ब्राउजर से लॉगिन करने पर नहीं मिलते हैं।
लैपटॉप से ऐसे करें WhatsApp Call
1. लैपटॉप से WhatsApp Call करने के लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद ऐप को ओपन करते ही QR कोड देखने को मिलेंगे। फोन में व्हाट्सऐप ओपन कर लिंक डिवाइस पर क्लिक करें।
3. अब जैसे वेब वर्जन में चलाने के लिए ब्राउजर में QR कोड स्कैन करते हैं, ठीक उसी तरह ऐप में भी स्कैन करें।
4. ऐप में व्हाट्सऐप लॉगिन होने के बाद आप किसी से भी कॉल कर सकते हैं।