WhatsApp यूजर्स के लिए यह खबर जानना बहुत जरूरी है। खासकर जिनके पास पुराने iPhones iOS 15.1 हैं उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बता दें कि हाल के महीनों में WhatsApp ने यूजर्स के लिए प्राइवेसी और सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए कई नए अपडेट जारी किए हैं। ये अपडेट यूजर्स को उसी चैट पर ज्यादा कंट्रोल देने और उन्हें स्पैम, स्कैम और रुकावटों से बचाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
चैट और ग्रुप फोटो या वीडियो कॉपी को बनाती है हार्ड
बता दें कि मेन चेंजेज में से एक्स्ट्रा प्राइवेसी और लेयर्स को जोड़ना है। ये नई सुविधाएँ दूसरों के लिए चैट और ग्रुप फोटो या वीडियो कॉपी करना काफी ज्यादा हार्ड बनाती हैं, जो सेंसटिव इंफार्मेशन की सुरक्षा में मदद कर सकती हैं। व्हाट्सएप ने चैट लॉक फीचर को भी पहले से बेहतर बनाया है। अब, आप पासवर्ड, अपने फिंगरप्रिंट या फेस आईडी का उपयोग करके स्पेसफिक कंवर्जेशन को लॉक कर सकते हैं, जिससे आपकी सबसे प्राइवेट चैट में सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड हो जाती है।
साइलेंस अननोन कॉलर्स
बता दें कि एक और उपयोगी फीचर जिसकी कई यूजर्स सराहना करेंगे, उसे साइलेंस अननोन कॉलर्स कहा जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह आपके कॉन्टेक्ट में सेव नहीं हैं। यह स्पैम या स्कैम कॉल को आप तक पहुँचने से रोकने में मदद करता है और आपके WhatsApp एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है।
iPhone iOS 15 यूजर्स नहीं ले पाएंगे आनंद
बता दें कि हालाँकि, हर कोई इन नए अपडेट का आनंद नहीं ले पाएगा। कुछ पुराने स्मार्टफोन, खासकर iPhone जो अभी भी iOS 15 या उससे पहले के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, हो सकता है कि इन लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट न करें। चूंकि iOS 15 को अब पुराना माना जाता है। इसलिए इन फोन में नए WhatsApp टूल के लिए जरूरी पावर और अपडेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की कमी है।