WhatsApp Accounts Banned: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लोगों के बीच एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के तौर पर भी जाना जाता है। ये ही कारण है कि देश के ही नहीं दुनिया के कई लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
अपने यूजर्स के भरोसे को बनाए रखने के लिए कंपनी तरह के तरह के सेफ्टी फीचर्स भी लागू करती रहती है। जबकि, इनके नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ भी सख्त एक्शन भी लेती है। हर महीने कंपनी की ओर से लिस्ट जारी की जाती है जिसके तहत वो लाखों यूजर्स का अकाउंट बैन या हमेशा के लिए ब्लॉक कर देते हैं।
ये भी पढ़ेंः Bluetooth Tracker पर अब लगेगी रोक! Google और Apple ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए
नए आईटी नियम 2021 के तहत कंपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी करती है। इस साल मार्च की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में भारत के 47 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी ने 1 मई, सोमवार को मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक 1 से 31 मार्च के बीच में 4,715,906 व्हाट्सएप अकाउंटों को बैन किया गया, जिनमें 1,659,385 अकाउंट्स को एक्टिव रूप में प्रतिबंधित कर दिया गया।
व्हाट्सएप की मंथली कंपीलेंस रिपोर्ट जारी करने के साथ ही कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि “इसे यूजर्स की सुरक्षा रिपोर्ट के तहत और हासिल की गई यूजर शिकायतों समेत व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई और प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए निवारक कार्रवाइयों की डिटेल्स है।”
ये भी पढ़ेंः भारत में शानदार फीचर्स के साथ धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2 हजार से कम
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च से 31 मार्च के बीच आईं शिकायत अपील समिति के आदेश और अनुपालन किए गए आदेश 3-3 थे। लाखों भारत के सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी स्टेट मिन्सटर राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में जीएसी की शुरुआत की जिसका काम कंटेंट और अन्य मुद्दों पर ध्यान देगी।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
(https://www.kambioeyewear.com)
Edited By
Edited By