---विज्ञापन---

WhatsApp ने 72 लाख से ज्यादा भारतीय खाते किए बैन, जानें कारण?

WhatsApp Accounts Ban: दुनियाभर में व्हाट्सएप के लाखों-करोड़ों यूजर्स हैं। अपने फीचर्स और इंस्टेंट मैसेजिंग समेत वीडियो और कॉलिंग जैसी सुविधाओं के कारण ऐप का काफी पसंद किया जाता है। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अन्य देशों के अलावा भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। अपने यूजर्स के प्यार को बरकरार बनाए रखने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 5, 2023 11:20
Share :
WhatsApp monthly report, WhatsApp,monthly india report,Meta, , Whatsapp ban accounts in india list,whatsapp banned in india solutions, whatsapp banned in india customer care number, whatsapp ban news today, whatsapp account banned reason, whatsapp account banned request letter, whatsapp ban message,

WhatsApp Accounts Ban: दुनियाभर में व्हाट्सएप के लाखों-करोड़ों यूजर्स हैं। अपने फीचर्स और इंस्टेंट मैसेजिंग समेत वीडियो और कॉलिंग जैसी सुविधाओं के कारण ऐप का काफी पसंद किया जाता है। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अन्य देशों के अलावा भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। अपने यूजर्स के प्यार को बरकरार बनाए रखने और उनका भरोसा बनाएं रखने के लिए कंपनी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखती है। जबकि, भारत के आईटी नियम 2021 के अनुसार व्हाट्सएप को हर महीने ‘मासिक इंडिया रिपोर्ट’ को जारी करना होता है, जिसमें वो अकाउंट शामिल होते हैं जिन्हें कंपनी द्वारा बैन किया जाता है।

भारत में 72 लाख से अधिक व्हाट्सएप अकाउंट बैन

आईटी नियम 2021 के अनुपालन में जुलाई महीने में भारत में 72 लाख से अधिक खराब खातों के रिकॉर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हर महीने की तरह सितंबर के लिए भी मासिक अनुपालन रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है। जुलाई महीने की इस रिपोर्ट के मुताबिक 72 लाख भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया गया है।

---विज्ञापन---

 1 जुलाई से 31 जुलाई की रिपोर्ट जारी

रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 के बीच भारत में 72 लाख से अधिक दुर्भावनापूर्ण व्हाट्सएप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। व्हाट्सएप ने कहा कि इन 7,228,000 व्हाट्सएप अकाउंट में से 3,108,000 को किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक भारतीय खाते की पहचान +91 देश कोड के माध्यम से की जाती है।

11 हजार से अधिक रिपोर्टें हुईं प्राप्त

सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के भारत में 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। व्हाट्सएप के अनुसार भारत में जुलाई में एक और रिकॉर्ड 11,067 शिकायत रिपोर्टें प्राप्त हुईं, और “कार्रवाई” रिकॉर्ड 72 थे। इन अकाउंट्स को कंपनी द्वारा प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की शिकायतों के तहत लिस्टेड किया गया है। ऐसे लोग जो सबसे ज्यादा बार ब्लॉक के साथ शिकायतों की सूची में आए हैं या अन्य कारण से उनकी शिकायत की गई है, उन्हें कंपनी द्वारा लिस्ट करते हुए बैन किया जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 05, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें