---विज्ञापन---

WhatsApp यूजर्स की होगी बल्ले बल्ले! आ रहे हैं 5 धांसू फीचर्स  

WhatsApp 5 Upcoming Features : अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही प्लेटफार्म पर 5 धांसू फीचर्स रोल आउट करने जा रही है। जो यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 3, 2024 08:15
Share :
WhatsApp 5 Upcoming Features

WhatsApp 5 Upcoming Features: भारत समेत दुनियाभर में आज करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। मेटा ने हाल ही में प्लेटफार्म पर कई नए धांसू फीचर्स पेश किए हैं। इस हफ्ते कंपनी ने एक Search By Date फीचर रोल आउट किया है जो पुरानी चैट्स को ढूंढ़ने में काफी मददगार है। वहीं अब कहा जा रहा है कि प्लेटफार्म पर एक दो नहीं बल्कि 5 जबरदस्त फीचर्स आ रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Similar Channels Feature  

अगर आप भी व्हाट्सएप के चैनल फीचर का यूज करते हैं तो बता कंपनी इसके लिए एक और जबरदस्त फीचर ला रही है जो आपको फॉलो किए गए चैनल के जैसे ही अन्य चैनल्स का सजेशन देगा। इस फीचर को प्लेटफार्म के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.5.11 अपडेट के साथ  व्हाट्सएप बीटा में स्पॉट किया गया है जिसे कंपनी जल्द ही रोल आउट कर सकती है।

---विज्ञापन---

QR Code Feature  

हाल ही में सामने आई WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन दिनों यूजर नेम फीचर पर काम कर रही है लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस फीचर को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी QR Code Feature पर भी काम कर रही है। यह फीचर यूजर्स को दूसरों को ढूंढने और उनके साथ जुड़ने का एक और आसान तरीका होगा। इस फीचर को प्लेटफार्म के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.5.17 अपडेट के साथ  व्हाट्सएप बीटा में स्पॉट किया गया है।

ये भी पढ़ें : Google का बड़ा फैसला, Matrimonial समेत 10 भारतीय Apps पर करेगा कार्रवाई!

Pop-Out Chat Feature

फोटो से स्टिकर बनाने वाले फीचर को पेश करने के बाद, व्हाट्सएप अब अपने विंडोज ऐप के लिए नया ऑप्शन तैयार कर रहा है, जिसका उद्देश्य यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाना है। ये आगामी अपडेट यूजर्स को उनकी बातचीत को बेहतर ढंग से नेविगेट करने और आसानी से चैट करने की सुविधा देगा। इस फीचर को विंडोज के वर्जन 2.2407.9.0 में स्पॉट किया गया है जो जल्द ही सभी के लिए पेश किया जा सकता है।

Favorite Chat Filter  

इसके साथ ही कंपनी इन दिनों एक फेवरेट चैट फ़िल्टर नाम के फीचर पर भी काम कर रही है। जिसके बारे में WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है। यहां से आप सीधे अपने Favorite चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे। उन लोगों के लिए ये फीचर काफी यूजफुल होगा जो बहुत सारे ग्रुप्स में होने की वजह से किसी खास चैट को मिस कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- AC और Washing Machine पर मिल रही है 52% तक छूट!

Third-Party Chats

व्हाट्सएप के लिए मेटा इन दिनों Third-Party Chats सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है। जिसके बारे में WABetaInfo की रिपोर्ट में भी बताया गया है। यह काफी कमाल का फीचर होने वाला है क्योंकि इसका यूज करके आप किसी भी प्लेटफार्म जैसे सिंगल और टेलीग्राम पर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 03, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें