---विज्ञापन---

गैजेट्स

Waterless Washing Machine: न पानी की बर्बादी, न डिटर्जेंट की जरूरत; कुछ सेकेंड में साफ हो जाएंगे गंदे कपड़े

Waterless Washing Machine: आजकल हम सभी अपनी लाइफ में इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि अपने दोस्त-परिवार से तो दूर की बात है खुद के लिए भी समय निकालना मुश्किल हो जाता है। खाने से लेकर अन्य कामों के लिए भी ऐसी ट्रिक्स को अपनाना चाहते हैं जिससे हर काम आसानी से निपटाया जा […]

Author Published By : Simran Singh Updated: Aug 19, 2023 10:59
80 wash washing machine, 80 wash washing machine price, xeros waterless washing machine price, 80 wash washing machine price in india, lg waterless washing machine price
Waterless washing machine

Waterless Washing Machine: आजकल हम सभी अपनी लाइफ में इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि अपने दोस्त-परिवार से तो दूर की बात है खुद के लिए भी समय निकालना मुश्किल हो जाता है। खाने से लेकर अन्य कामों के लिए भी ऐसी ट्रिक्स को अपनाना चाहते हैं जिससे हर काम आसानी से निपटाया जा सके। लोगों की जरूरत और व्यस्त जिंदगी को देखते हुए अब दुनिया कहीं ना कहीं हाई-टेक हो चुकी है, जिसके लिए सबसे बड़ी भूमिका टेक्नोलॉजी की ओर से निभाई जा रही है।

आजकल मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स आ चुके हैं जो आपके कई कामों को आसान कर सकते हैं। इनमें एक ऐसी वॉशिंग मशीन भी शामिल है जो बिना डिटर्जेंट और बेहद कम पानी के इस्तमाल के गंदे कपड़ों को मिनटों में चमका सकती है। जी हां, अगर आपके लिए भी सबसे बड़ा टास्क गंदे कपड़ों को साफ करना है? या आप किसी ऐसी वॉशिंग मशीन की तलाश कर रहे हैं जो कपड़ों को कुछ ही मिनट में चमका दे? तो आप एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली 80 वॉश मशीन को ले सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- सावधान! Google ने इन 43 ऐप्स को तुरंत डिलीट करने का दिया आदेश, डाटा समेत फोन की बैटरी चूस रहे हैं ये Apps

100L पानी में हटेगी 1 बड़ी चम्मच गंदगी 

इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली वॉशिंग मशीन से 1 बड़े चम्मच जितनी गंदगी को हटाने के लिए करीब 100 लीटर पानी की जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं, गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए डिटर्जेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में बिना कैमिल डिटर्जेंट या कोई वॉशिंग प्रोडक्ट के कपड़ों को धोया जा सकेगा, जिससे पर्यावरण भी प्रभावित नहीं हो सकेगा।

---विज्ञापन---

80 सेकेंड में धुलेंगे कपड़े

चंडीगढ़ स्थित एक स्टार्टअप ने 80 वॉश नामक वॉशिंग मशीन का निर्माण किया है। इसके जरिए दो समस्याएं- पानी की बर्बादी और रासायनिक डिटर्जेंट के इस्तेमाल को एक समाधान और हल के साथ लाने की कोशिश की गई है। इस स्टार्टअप को रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और वरिंदर सिंह द्वारा शुरू किया गया है। इनके अनुसार मशीन कपड़े, मेटल कॉम्पोनेंट्स समेत पीपीई किट को भी साफ करने के लिए कुछ मिलीलीटर पानी की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा बिना डिटर्जेंट के इस मशीन में 80 सेकेंड के अंदर कपड़े साफ हो सकेंगे।

5-6 गिलास पानी में धुलेंगे कई कपड़े

80 वॉश नामक ये वॉशिंग मशीन दो किलोग्राम ऑप्शन के साथ आती है। 7-8 किलोग्राम वाली मशीन 80 सेकेंड के एक चक्र में 5 कपड़ों को धो सकती है। जबकि, 70-80 किलोग्राम वाली वॉशिंग मशीन से कई चक्रों में 6 गिलास पानी के साथ 50 कपड़ों को साफ किया जा सकता है। फिलहाल, मशीन का इस्तेमाल अस्पताल और होटल में बड़ी जगहों पर किया जा रहा है।

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

First published on: Aug 19, 2023 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.