---विज्ञापन---

गैजेट्स

क्या हैक हुआ था Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट या खुद किया था डिसेबल?

27 करोड़ फॉलोअर्स वाले विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक सर्च से गायब हो गया, जिससे फैन्स घबरा गए. डिलीट, डिएक्टिवेट या हैक कई कयास लगे, लेकिन कुछ ही देर बाद अकाउंट फिर से नजर आने लगा. आखिर वजह क्या रही, जानिए पूरी कहानी.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 30, 2026 10:49
Virat Kohli
क्या हैक हुआ था Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट. (Photo-StarSports)

Virat Kohli Instagram: सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब अचानक विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट लोगों को दिखाई देना बंद हो गया. करोड़ों फैन्स घबरा गए कि कहीं विराट ने अपना अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट तो नहीं कर दिया. कुछ लोगों ने हैक होने की आशंका भी जताई, लेकिन अब राहत की खबर है विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा नजर आने लगा है.

कुछ देर के लिए गायब हुआ अकाउंट

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की सुबह कुछ समय के लिए सर्च में नहीं दिख रहा था. उनके करीब 27 करोड़ फॉलोअर्स हैं, ऐसे में अकाउंट के अचानक गायब होने से फैन्स के बीच चिंता बढ़ना लाज़मी था. हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट वापस आ गया.

---विज्ञापन---
डिसेबल होने पर ऐसा दिख रहा था पेज.

क्या इंस्टाग्राम की वजह से हुआ ऐसा?

कई बार अकाउंट के गायब होने की वजह खुद इंस्टाग्राम भी हो सकता है. अगर किसी अकाउंट पर प्लेटफॉर्म को शक होता है, तो उसे अस्थायी रूप से हाइड कर दिया जाता है. हालांकि विराट कोहली का अकाउंट वेरिफाइड है, इसलिए इस वजह की संभावना काफी कम मानी जा रही है.

---विज्ञापन---

अचानक एक्टिविटी बढ़ने पर क्या होता है

अगर किसी अकाउंट से अचानक बहुत ज्यादा फॉलो या अनफॉलो होने लगें, या फिर लाइक और कमेंट्स की संख्या असामान्य रूप से बढ़ जाए, तो इंस्टाग्राम का सिस्टम उसे बॉट एक्टिविटी समझ सकता है. ऐसे मामलों में अकाउंट पर अस्थायी रोक लग सकती है, लेकिन विराट के केस में ऐसा होने की उम्मीद बेहद कम है.

क्या विराट ने खुद अकाउंट डिसेबल किया था?

एक संभावना यह भी होती है कि यूजर खुद ही अपना अकाउंट डिसेबल कर दे. ऐसा करने पर अकाउंट पूरी तरह गायब हो जाता है और सर्च में भी नहीं दिखता. बाद में लॉगइन करके उसे दोबारा रिएक्टिवेट किया जा सकता है. हालांकि विराट की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

इंस्टाग्राम ग्लिच भी हो सकता है कारण

कई बार इंस्टाग्राम के सर्वर में तकनीकी दिक्कत या ग्लिच की वजह से भी यूजर्स के अकाउंट अस्थायी रूप से गायब हो जाते हैं. आमतौर पर ऐसे मामलों में एक से ज्यादा यूजर्स प्रभावित होते हैं, लेकिन कभी-कभी यह किसी एक अकाउंट के साथ भी हो सकता है.

यूजरनेम बदलने की आशंका नहीं

अकाउंट के नजर न आने की एक वजह यूजरनेम में बदलाव भी हो सकती है. हालांकि इस मामले में विराट कोहली के यूजरनेम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था, इसलिए इस कारण को भी नकारा जा रहा है.

फिर एक्टिवेट हुआ विराट कोहली का अकाउंट.

फैन्स ने ली राहत की सांस

अब जब विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट वापस दिखने लगा है, तो फैन्स ने राहत की सांस ली है. कुछ देर की इस डिजिटल गुमशुदगी ने जरूर लोगों को परेशान किया, लेकिन फिलहाल विराट का अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित और एक्टिव नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- दुनिया भर में करोड़ों फैंस को सदमे में डालने के बाद विराट कोहली ने की इंस्टाग्राम पर वापसी, एक्टिव हुआ अकाउंट

First published on: Jan 30, 2026 10:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.