---विज्ञापन---

Vivo Y28 Vs Redmi Note 13 5G: तगड़ी बैटरी धांसू Camera, 13,999 में कौन-सा बेस्ट?

Vivo Y28 vs Redmi Note 13 5G: दोनों फोन 15 हजार रुपये से कम के बजट में है? इस प्राइस रेंज में बेस्ट फोन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए Vivo और Redmi के जबरदस्त फोन लेकर आए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Jan 10, 2024 06:00
Share :
Vivo Y28 vs Redmi Note 13 5G Full Comparison

Vivo Y28 vs Redmi Note 13 5G Full Comparison: वीवो एक के बाद एक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रहा है। पिछले हफ्ते भारत में फ्लैगशिप Vivo X100 सीरीज लॉन्च करने के बाद Vivo ने अब इंडियन मार्केट में एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने वीवो Y28 के नाम से मार्केट में उतारा है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेस, 5,000 एमएएच बैटरी, 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आया है।

फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन अब सभी प्रमुख ई-रिटेलर्स और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। दूसरी तरफ रेडमी का नोट 13 5G का बेस वेरिएंट भी इसी कीमत पर मिल रहा है। आइये दोनों के फीचर्स के बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

वीवो Y28 के फीचर्स

Vivo Y28 में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। फोन ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी RAM और 128 जीबी LPDDR4X स्टोरेज मिलती है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस, एफएम रेडियो और ए-जीपीएस जैसे कई शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

वीडियो से भी जानें Redmi Note 13 Pro Plus 5G Vs Vivo V29 5G Comparison

---विज्ञापन---

https://www.youtube.com/watch?v=CRFZ5kTsDJA

ये भी पढ़ें : कौन है Emily Pellegrini? जिसका आज हर कोई दीवाना

नहीं है कोई एक्स्ट्रा वाटर प्रोटेक्शन!

डिवाइस IP54 रेटेड है, जिसका मतलब है कि फोन केवल धूल मिट्टी और पानी के छींटों से ही सुरक्षित रहेगा। फोन में कोई एक्स्ट्रा वाटर प्रोटेक्शन नहीं है। Vivo Y28 में 5000mAH की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi Note 13 5G Vs Vivo Y28

उसी कीमत में Vivo Y28 का वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑफर कर रहा है, जबकि Redmi Note 13 5G में सिर्फ 6 GB RAM मिल रही है। डिस्प्ले की बात करें तो Redmi Note 13 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है, जबकि Vivo Y28 में  6.5 इंच का HD+ 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल मिलता है।

वीडियो में देखें Redmi Note 13 Pro vs Vivo Y200 5g का Comparison

ये भी पढ़ें : Instagram Reel नहीं हो रही Viral?

प्रोसेसर के में मामले कौन बेहतर?

दोनों फोन प्रोसेसर के मामले में एक जैसे हैं। Redmi Note 13 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट है, जबकि वीवो में 6020 चिपसेट मिलता है। दोनों फोन 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। हालांकि नया रेडमी नोट फ़ास्ट 33W चार्जिंग स्पीड के साथ आता है।

फोटोग्राफी में कौन आगे?

फोटोग्राफी के मामले में तो Redmi Note 13 5G काफी आगे है, क्योंकि इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 100-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब अगर ओवरऑल देखा जाए तो रेडमी का स्मार्टफोन ज्यादा पावरफुल है।

वीडियो में देखें Redmi Note 13 Pro Plus vs Vivo V29 Full Review

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 10, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें