Vivo X200 FE: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो में अपना नया Vivo X200 FE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस नए फोन की फोटो के साथ ही खास स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए हैं। नया Vivo X200 FE कुछ ही दिनों पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। यह वीवो को कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला पावरफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नए इसमें देखने को मिलेगा।
Vivo X200 FE: डिस्प्ले और डिजाइन
नए वीवो एक्स200 एफई 5G फोन में एमोलेड पैनल वाला 6.31-इंच स्क्रीन दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन में अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन मिलेगा और इसकी थिकनेस सिर्फ 7.99mm बताई गई है।
Vivo X200 FE: कैमरा
इस फोन में फोटो और वीडियो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल Carl Zeiss Sony IMX921 सेंसर, 50 मेगापिक्सल Super telephoto लेंस और 8 मेगापिक्सल ultra-wide-angle भी मिलता है। इसके फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी में तो वीवो के फोन काफी अच्छे होते ही हैं जबकि वीडियो शूट करने के मामले में भी ये आपको निराश होने का मौका नहीं देने वाले।
Vivo X200 FE: प्रोसेसर और बैटरी
नए Vivo X200 FE स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने डाइमेंसिटी 9300+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,500 mAhकी बैटरी मिलेगी और यह 90W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगा। भारत में इस फोन को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह एक प्रीमियम फ़ोन होगा जिसकी कीमत भी ज्यादा रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं बिग साइज AI-पावर्ड रेफ्रिजरेटर, जानिए बड़े कारण