मोबाइल ब्रांड आए दिन नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च करता रहता है। हाल ही में अपना मिड रेंज डिवाइस Vivo V50e लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अब इंडियन मार्केट में भी आ चुका है। इस फोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Vivo V50e फोन को दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर भी दिया गया है। इस फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें कई सारे AI फीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में 50MP का कैमरा लगे हुए हैं।
Vivo V50e की कॉस्ट
यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM एवं 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कॉस्ट 28999 रुपये है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 30999 रुपये में आता है। इस फोन को आप सफायर ब्लू और पर्ल वॉइट कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन पर बैंक ऑफर के साथ डिस्काउंट भी मिल रहा है।
हैंडसेट पर 10% का डिस्काउंट
HDFC और SBI बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट के साथ फोन मिल रहा है। Vivo V50e स्मार्टफोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसमें 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
50MP का फ्रंट कैमरा
ऑप्टिक्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। अगर आप फोटो क्लिक करना चाहेंगे तो क्लियर फोटो आएगा। इस स्मार्टफोन में Wedding Portrait Studio फीचर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करता है।
5 मुख्य फीचर्स के बारे में बात करें तो…
1. AI इमेज एक्सपैंडरः इमेज की लिमिट को मूल फ्रेम से आगे बढ़ाता है।
2. AI स्क्रीन ट्रांसलेशनः यह कई भाषाओं के इंटरैक्शन को कैपेबल बनाता है।
3. AI इरेजर 2.0: एक ही टैप से फोटो में कई इलीमेंट्स को हटाता है।
4. AI सुपरलिंकः कम सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी नेटवर्क को काफी तेज बढ़ाने का काम करता है।
5. लाइव कॉल ट्रांसलेटः अगर आप किसी से बात कर रहे हो तो यह ऑडियो को ट्रांसलेट भी कर सकता है।