Vivo V50e 5G Pre Booking Price and Offers: लेटेस्ट फोन लिस्ट में आप भी 30 हजार रुपये के बजट में कोई फोन तलाश रहे हैं? अगर हां, तो वीवो के नए स्मार्टफोन वी50ई 5जी के बारे में सोच सकते हैं। वीवो ने भारत में वी50ई 5जी फोन पेश कर दिया है जो दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। पहली बिक्री शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन प्री-बुकिंग के लिए फोन उपलब्ध है। वीवो वी50ई 5जी स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत पर भी छूट मिल रही है जिससे इसकी कीमत को और अधिक कम कर सकते हैं। आइए वी50ई 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V50e 5G Sale Date
वीवो वी50ई स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी पहली बिक्री 17 अप्रैल को 12 बजे से शुरू है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से वीवो वी50ई को खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा फोन को आप वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
Vivo V50e Price and Offers
पहली सेल के दौरान वीवो वी50ई स्मार्टफोन को बैंक ऑफर के जरिए छूट के साथ खरीद सकते हैंय़ HDFC और SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि, एक्सचेंज बोनस के तौर पर भी 10 प्रतिशत का फायदा उठा सकते हैं।
Check out the new vivo V50e. Luxury never looked better and now you can own it with exclusive offers.
---विज्ञापन---Prebook Now https://t.co/iiBfuyz1EB#vivoV50e #PortraitSoPro pic.twitter.com/cPFlx37DLA
— vivo India (@Vivo_India) April 10, 2025
फ्लिपकार्ट पर वीवो वी50ई फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये की जगह 28,999 रुपये है। इसकी कीमत पर सीधा 5000 रुपये का डिस्काउंट है। जबकि, वी50ई के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत पर भी 5 हजार की छूट है। ये फोन 35,999 रुपये की जगह 30,999 रुपये में लिस्टेड है। दोनों स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन्स Sapphire Blue और Pearl White हैं।
Vivo V50e Specifications
वीवो V50e 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस स्क्रीन दी गई है। फोन में 8GB तक RAM बढ़ाने का भी ऑप्शन है। MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर वाला ये फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 स्किन ऑन टॉप पर चलता करता है। HDR 10+ सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन को IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है जो पानी और धूल से बचाव करने में मददगार है।
बैटरी और कैमरे के बारे में बात करें तो फोन में 50MP का Sony IMX882 का मुख्य कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा रियर कैमरा में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी शामिल है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5600mAh की बैटरी के साथ है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। दावा है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग ये पोन 9 घंटे तक चल सकता है।
ये भी पढ़ें- Realme Narzo 80 Pro और 80x की पहली बिक्री जल्द होगी शुरू, जानें कीमत और खासियत