---विज्ञापन---

गैजेट्स

Vivo V50 Review: Vivo के इस AI स्मार्टफोन में सबसे शानदार कैमरा, जानें कैसी है परफॉरमेंस

Vivo V50 सीधे तौर पर OnePlus 13R को कड़ी टक्कर दे रहा है। लेकिन फोटोग्राफी और डिजाइन के मामले में नया V50 काफी अच्छा दिखने वाला फोन है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 9, 2025 01:15

Vivo V50 Review: वीवो V50 अपने डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरे की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। यह अपने सेगमेंट में अन्य फोन्स की तुलना में सबसे अलग डिजाइन में आता है। इसका रियर कैमरा सेटअप इसके अलग फील देने में मदद करता है। V50 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं क्या यह वाकई वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है? और इसी कीमत में वो कौन से फोन हैं जो नए Vivo V50 को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

डिजाइन और डिस्प्ले

नये Vivo V50 का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है। यह बेहद आकर्षित डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इसका रियर कैमरा इसे प्रीमियम फील देने में मदद करता है। इसमें पेंडुलम आकार के मॉड्यूल के भीतर एक डुअल-कैमरा सिस्टम है। इस फोन में 6.77-इंच एमोलेड डिस्पले दिया है जो  जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस है।  डिस्प्ले बेहद ब्राइट है और इस पर वीडियो, फोटो और गेम खेलने में मज़ा आएगा। डिजाइन  से लेकर डिस्प्ले के मामले में नया Vivo V50 एक शानदार स्मार्टफोन है।

---विज्ञापन---

कैमरा सेटअप

नये Vivo V50 में फोटो और वीडियो के लिए कंपनी ने इसमें ZEISS Co-Engineered कैमरा दिया है। इसके रियर में रिंग LED लाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें  50MP का मेन कैमरा और 50MP का वाइड-एंगल सेंसर है। प्राइमरी सेंसर OIS को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी शूटर है।Vivo के इस फोन से काफी लाजवाब फोटो और वीडियो शूट किये जा सकते हैं। लो लाइट में भी आपको अच्छे शॉट्स मिलते हैं।

परफॉरमेंस और बैटरी

इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। यह 8GB और 12GB रैम सेटअप से लैस है। फोन में लगा प्रोसेसर हम पहले भी कई फोन्स में देख चुके हैं, यह एक अच्छा चिपसेट है जो अच्छी परफॉरमेंस ऑफर करता है। पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी है और इन-बॉक्स चार्जर के साथ 90W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 चलाता है। यह एक अच्छा स्मार्टफोन है।

नतीजा

नया Vivo V50 स्मार्टफोन डेली यूज़ के लिए अच्छा ऑप्शन है, यह दिखने में काफी अच्छा है। इसका कैमरा सेटअप इम्प्रेस करता है। इसकी परफॉरमेंस ठीक है  लेकिन निराश करती है, यह एक ओवर प्राइस स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें:  Samsung Galaxy S25 Ultra Review: DSLR पर भारी पड़ता है ये स्मार्टफोन, 100X AI जूम है दमदार, जानें परफॉर्मेंस

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 03, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें