Vivo V40 Pro Launch Price and Features: वीवो ने हाल ही में वीवो V40 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें फोन के वीवो 40 और वीवो वी40 प्रो मॉडल शामिल हैं। कैमरे को पावर देने के लिए यह स्मार्टफोन Zeiss लेंस से लैस हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इनमें पावरफुल चिपसेट दिए गए हैं। वीवो V40 प्रो मॉडल आज भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक 9200+ प्रोसेसर है, जो फास्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन और 80W फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी के साथ आता है। वहीं पहली ही सेल में यह डिवाइस काफी सस्ते में मिल रहा है। चलिए जानें क्या है यह खास लॉन्च ऑफर…
भारत में वीवो V40 प्रो की कीमत
वीवो ने V40 प्रो स्मार्टफोन को 2 वैरिएंट 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में लॉन्च किए हैं। बेस वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है और 12GB वैरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है। वीवो V40 प्रो आज से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है।
Vivo V40 Pro डिस्काउंट ऑफर
वीवो 31 अगस्त तक फुल पेमेंट और EMI ट्रांजेक्शन दोनों पर HDFC बैंक, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर केवल वीवो ई-स्टोर खरीदारी पर मिल रहा है। इसका मतलब है कि बेस वैरिएंट पर 4,999 रुपये की छूट मिलेगी और 12GB वैरिएंट की कीमत 5,599 रुपये कम होगी।
Vivo V40 Pro: स्पेसिफिकेशन
वीवो V40 प्रो 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जो एक बिलियन कलर्स को डिस्प्ले करती है। यह HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है, जिससे इसे ब्राइट कंडीशन में आसानी से देखा जा सकता है। डिस्प्ले शार्प और वाइब्रेंट इमेज ऑफर करती है।
ये भी पढ़ें : Apple के सिक्योरिटी फीचर्स वाले दावे हैं झूठे, फर्जी iCloud जैसी वेबसाइट…1 लाख रुपये बर्बाद!
दमदार प्रोसेसर
वीवो V40 प्रो में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है, जिससे यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में डूब सकता है। Funtouch 14 के साथ Android 14 पर चलने वाला वीवो V40 प्रो Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU और Immortalis-G715 MC11 GPU है, जो आपके सभी ऐप्स और गेम्स के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
Vivo V40 Pro कैमरा फीचर्स
Vivo V40 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50 MP वाइड लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50 MP टेलीफ़ोटो लेंस और 50 MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। कैमरों को Zeiss ऑप्टिक्स, Zeiss T लेंस कोटिंग और रिंग-LED फ़्लैश के साथ पेश गया है। वीडियो के लिए यह 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा डुअल-LED फ़्लैश वाला 50 MP वाइड लेंस है और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
मिलती है 80W फास्ट चार्जिंग
फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास शामिल हैं। डिवाइस 5500 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।