OriginOS 6 Launched By Vivo: Vivo ने अपना सबसे एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. यह OS AI युग में स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बीच इंटरेक्शन को पूरी तरह नया आयाम देता है. vivo के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और CTO SHI Yujian के मुताबिक कंपनी की 30वीं सालगिरह के मौके पर यह सिस्टम पेश किया गया है, जो Origin Design फिलॉसफी और स्मूथनेस, डिजाइन और AI पर बेस्ड है.
स्मूथनेस सबसे बड़ी खासियत
OriginOS 6 की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मूथनेस है. Origin Smooth Engine सिस्टम के कोर मॉड्यूल, कंप्यूटिंग, स्टोरेज और डिस्प्ले को आसानी से जोड़ता है. 8+1 Ultra-Core Computing इम्पॉर्टेंट टास्क को प्राथमिकता देता है, ऐप्स की स्टार्टिंग स्पीड 18.5% बढ़ाता है और फ्रेम-रेट स्टेबिलिटी 10.5% बेहतर करता है. Memory Fusion डेटा लोडिंग को 106% तेज बनाता है और Dual Rendering एनिमेशन परफॉर्मेंस 35% तक बढ़ाता है.

बेहतर विजुअल और टच एक्सपीरियंस
Origin Animation सिस्टम विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. Spring Animation, Blur Transition, Morphing Animation और One Shot Animation जैसी मूवमेंट एफेक्ट्स हर टच को बेलेंस्ड बनाता हैं. Snap-Up Engine की वजह से ऐप्स 16% तेज खुलते हैं और टच रेस्पॉन्स 41% बेहतर होता है. SGS सर्टिफिकेशन से यह स्टाबलिश होता है कि X300 Pro पर OriginOS 6 पांच साल की भारी यूज के बाद भी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है.
कैसा है डिजाइन?
OriginOS 6 का डिजाइन नेचर से इस्पायर्ड है और इसे यूजर्स के डिजिटल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है. Origin Design सिस्टम कलर, आकार, आइकन, फॉन्ट और लेआउट को ईजी और प्रिसाइज तरीके से इंटीग्रेट करता है.

पर्सनलाइजेशन और इंटरफेस
नए Lock Screen Grid और Home Screen Grid से यूजर्स विजेट्स को अपनी हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. Flip Cards फीचर रोजमर्रा की तस्वीरों को डायनेमिक बनाता है. iManager और Origin Health जैसे ऐप्स डेली लाइफ को आसान बनाते हैं.
AI और पर्सनल इंटेलिजेंस
vivo AI OriginOS 6 को पर्सनल इंटेलिजेंस के नए लेवर पर ले जाता है. Google के साथ मिलकर Gemini और Circle को Search में अपग्रेड किया गया है. Origin Island स्क्रीन में सबसे ऊपर रियल-टाइम स्टेटस दिखाता है और Copy & Go व Drag & Go जैसे फीचर्स से काम तेज और आसान होता है. AI Retouch, AI Erase, AI Image Expander और AI Photo Enhance जैसे टूल्स इमेजिंग और क्रिएटिविटी बढ़ातें हैं.

सेफ्टी और बैटरी लाइफ
OriginOS 6 vivo Security के साथ डेटा प्राइवेसी और सेफ को मजबूत बनाता है. BlueVolt टेक्नोलॉजी बैटरी और चार्जिंग को बेहतर बनाती है, जिससे डिवाइस लंबे समय तक ठंडा और स्टेबल रहता है.
कब होगा रोलआउट?
OriginOS 6 का ग्लोबल रोलआउट नवंबर 2025 से शुरू होगा. अपग्रेड प्लान बाजार और डिवाइस पर डिपेंड करेगा.
ये भी पढ़ें- Xiaomi HyperOS 3 Update Release: जानें कौन से Xiaomi, Redmi और Poco फोन पर नहीं मिलेगा अपडेट