---विज्ञापन---

Jio और Airtel के बाद VI ने मारी धमाकेदार एंट्री; जारी किया सस्ता कॉलिंग प्लान

Vi Voice and SMS Only Plans: TRAI के नए नियमों के तहत वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 1,460 रुपये का वॉयस और SMS-ओनली प्लान लॉन्च किया है। इसमें 270 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 23, 2025 23:04
Share :
Vodafone Idea

Vi Voice and SMS Only Plans:जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी अपना वॉयस और SMS-ओनली प्लान पेश कर दिया है। भारत में तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए नियम के चलते इस प्लान को लॉन्च किया है। इस नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियों को बिना डेटा के प्लान लाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने पहले ही अपने दो-दो प्लान पेश कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि Vi के वॉयस और SMS-ओनली प्लान में क्या खास है।

क्या है TRAI का नियम?

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे जल्द से जल्द ऐसे प्लान लाएं, जो केवल वॉयस और SMS-ओनली प्लान हो। इस प्लान से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जो 2G फोन या ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते हैं। वॉयस और SMS-ओनली प्लान के साथ वे अपने सिम को केवल कॉलिंग या मैसेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Vi का 1,460 रुपये का प्रीपेड प्लान

Vi ने 1,460 रुपये के प्लान पेश किया है, जिसमें 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ और कोई बेनिफिट्स नहीं हैं और इसकी वैलिडिटी भी 365 दिन से लगभग 95 दिन कम है। ऐसे में मिड-टर्म वैलिडिटी वाले वॉयस और SMS-ओनली प्लान की तलाश करने वाले यूजर के लिए ये एक सही ऑप्शन हो सकता है।

---विज्ञापन---

जियो और एयरटेल के प्लान

TRAI के नियमों के तहत जियो और एयरटेल ने भी अपने प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो के प्लान की बात करें तो इसने 458 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने एक 1,958 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसके साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल की बात करें तो इसने 509 रुपये के प्लान पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इसके अलावा 1,999 रुपये वाला एनुअल प्रीपेड प्लान भी है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें – TRAI के नए नियम के बाद Jio ने लॉन्च किए बिना इंटरनेट वाले ये प्लान, एक बार के रिचार्ज में सालभर नो प्रॉब्लम

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 23, 2025 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें