---विज्ञापन---

UPI Payment without Internet: नहीं है फोन में इंटरनेट? तो ऐसे करें ऑफलाइन पेमेंट

UPI Payment without Internet: फोन में इंटरनेट नहीं है तो आप यूपीआई ऑफलाइन प्रोसेस को अपनाकर किसी को भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2024 14:07
Share :
UPI Payment with *99# , UPI Offline Process

UPI Payment without Internet: आज के समय में हम सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का फायदा उठा रहे हैं। इसके माध्यम से दूर-दराज पैसों का लेनदेन भी कर रहे हैं। कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाया जा रहा है। इस डिजिटल दुनिया में लोग स्मार्टफोन को बैंक से संबंधित कई काम को करने और पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग कैश रखना पसंद ही नहीं करते हैं और कहीं भी पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऐप को अपनाते हैं। हालांकि, उनके लिए या हमारे लिए भी तब समस्या हो जाती है जब फोन का इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता और साथ में कैश भी नहीं होता है।

और पढ़िए –Twitter Blue Subscription अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध, चुकाने होंगे इतने रुपये…

---विज्ञापन---

अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ या हो गया है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment without Internet Process Hindi) की जा सकती है।

How to make UPI payment without Internet in Hindi

  • बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए फोन से *99# नंबर डायल करें।
  • इसमें कई सारे ऑप्शन होंगे, जिनमें से 1 को सिलेक्ट करके सेंड पर टैप करें।
  • इसके बाद नंबर टाइप करें और फिर Send पर टैप कर लें।
  • मर्चेंट के यूपीआई खाते से लिंक नंबर को दर्ज करके सेंड कर दें।
  • अब जितनी राशि भेजनी है उतनी दर्ज करें और फिर सेंड पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद पेमेंट करने की जानकारी दें कि आपने पैसे क्यों भेजे हैं।
  • ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद अपने UPI पिन को टाइप करें।

और पढ़िए –फ्री में सालों-साल चलाना है Netflix, Amazon और Disney+Hotstar? ये है जियो का किफायती प्लान

---विज्ञापन---

How to disable UPI service with *99#

  • सबसे पहले *99# नंबर डायल करें।
  • इसके बाद 4 पर क्लिक करें।
  • अब नंबर 7 को टाइप करें।
  • इसके बाद UPI से सेंड टू डीरजिस्टर पर टैप करें।
  • इसके लिए 1 नंबर क्लिक कर लें।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 22, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें