---विज्ञापन---

गैजेट्स

UPI Payment Offline: इंटरनेट के बिना UPI से पेमेंट कैसे करें? जानें ऑफलाइन भुगतान का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

How to Make Offline UPI payments in India :  यूपीआई पेमेंट के करोड़ों यूजर्स के लिए गुडन्यूज, अगर किसी वजह से फोन में इंटरनेट के सिग्नल नहीं दिख रहे तो भी  UPI से ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है. जानें ऑफलाइन भुगतान का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 9, 2025 13:29
UPI payment without Internet

UPI Payment Without Internet in India: मोबाइल पर इंटरनेट न होने की सूरत में भी यूपीआई के माध्यम से पेमेंट हो सकती है.  भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सर्विस के तहत यूपीआई यूजर्स को बिना इंटरनेट के भी पेमेंट करने की सुविधा दी जाती है. यूजर्स के लिए लेनदेन करना तब आसान हो जाता है जब उनके फोन में डेटा खत्म हो गया हो या फिर नेटवर्क नेटवर्क समस्या आ जाए या बैंक सर्वर डाउन हो जाए. ऐसे में आप ऑफ़लाइन भी USSD सेवा की मदद से UPI भुगतान कर सकते हैं. जानें ऑफलाइन भुगतान का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UPI से ऑफलाइन भुगतान कैसे करें?

बिना इंटरनेट के यूपीआई से ऑफलाइन भुगतान से पहले यह स्पष्ट हो कि आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक है, जोकि बैंक शाखा में जाने से या बैंक की ऐप या वेबसाइट से ही ऑनलाइन तरीके से ही संभव है. बस अपना मोबाइल नंबर जोड़ें और यूपीआई पिन सेट करें. अब ऑफलाइन यूपीआई भुगतान के लिए नीचे दिए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें.

---विज्ञापन---

स्टेप एक: अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करें.

स्टेप दो: एक मीनू खुलेगा, जिसमें यूपीआई से जुड़ीं काफी सर्विस दिखेंगी जैसे सेंड मनी, रिसीव मनी, चैक बैलेंस आदि
स्टेप तीन: अब मोबाइल पर सेंड मनी ऑप्शन को क्लिक करें और पेमेंट का विकल्प चुनें. इन तरीकों में यूपीआई से मोबाइल नंबर पर, यूपीआई आईडी पर या डायरेक्टली बैंक में सीधे अकाउंट नंबर और एएफएससी कोड नजर आएगा.
स्टेप चार: पेमेंट करने का तरीका चुनने के बाद जरूरी डिटेल एड करें और उस रकम को जोड़ें, जिसे भेजना चाहते है.
स्टेप पांच : अब आपसे पेमेंट का प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए यूपीआई पिन को एंटर करने के लिए कहा जाएगा.

प्रति लेनदेन लगभग 0.50 रुपये का शुल्क

हालांकि यह ऑफ़लाइन UPI ​​भुगतान की एक सहज प्रक्रिया है, लेकिन ध्यान दें कि USSD सेवा प्रति लेनदेन लगभग 0.50 रुपये का शुल्क लेगी. यह सेवा पूरे देश में और हर समय उपलब्ध है. सभी टेलिकॉम नेटवर्क और मोबाइल हैंडसेट ऑफ़लाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए USSD सेवा का उपयोग कर सकेंगे.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 09, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.