---विज्ञापन---

गैजेट्स

UPI Lite यूजर्स की मौज! 31 मार्च से बिना झंझट कर सकेंगे 1000 तक का लेनदेन; मिलेगा वॉलेट मनी भी बैक!

UPI Lite New Transaction Limit: 31 मार्च से यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले बिना पिन दर्ज किए लेनदेन कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 3, 2025 11:39
UPI Lite New Transaction Limit
UPI लाइट नई लेनदेन सीमा

UPI Lite New Transaction Limit: क्या आप यूपीआई का लाइट वर्जन यूज करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है कि प्रति लेनदेन की सीमा बढ़ चुकी है। बिना झंझट के आप अधिकतम 1 हजार रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे। इससे पहले ये सीमा सिर्फ 500 रुपये थे। हालांकि, यूजर्स को यूपीआई लाइट वॉलेट से अधिक भुगतान करने की सीमा प्रदान कर दी जा चुकी है। यूजर्स को यूपीआई लाइट वॉलेट में 5 हजार रुपये तक राशि रखने की सुविधा मिलती है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से एक सर्कुलर में नई लिमिट को लागू करने के लिए कहा गया था। यूपीआई लाइट के लिए NPCI की ओर से नई सीमाओं का ऐलान किया गया था। ऐसे में छोटे-मोटे लेनदेन आसानी से किए जा सकेंगे। ये सर्कुल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की घोषणा के अनुरूप लिया गया है। NPCI ने नई सीमाओं को लागू करने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---

31 मार्च तक शुरू हो जाएगी सुविधा

NPCI के तहत यूपीआई लाइट वॉलेट की शेष राशि को बैंक अकाउंट से भेजने की सुविधा शुरू करने के लिए कहा है। इसका पालन सभी बैंक और ऐप्स को करना होगा। बता दें कि यूपीआई लाइट यूजर्स के पास वॉलेट में रकम डालने की सुविधा है लेकिन अगर उसे पैसे को वापस निकलना हो तो इसके लिए कोई सर्विस नहीं है। वहीं, अब यूजर्स को 31 मार्च से इस सुविधा का भी लाभ मिल सकेगा।

ऑटो टॉप-अप सर्विस का भी मिलेगा फायदा

अगर आपको बार-बार वॉलेट में पैसे एड करना झंझट लगता है या फिर कभी बैलेंस कम होने पर ये सोचते हैं कि काश खुद पैसे बैंक खाते से कट जाते तो अब आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। दरअसल, ऑटो टॉप-अप की सुविधा के तहत वॉलेट में बैलेंस कम होने पर बैंक खाते से सीधा पैसे कट सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को पहले इस मोड को एक्टिव करना होगा।

---विज्ञापन---

एड मनी के ऑप्शन आने पर रकम को पिन एंटर के बाद एड कर सकते हैं। यूजर के पास ऑटो टॉप-अप की सीमा को निर्धारित करने का भी ऑप्शन होगा। मौजूदा सीमा के तहत यूपीआई लाइट वॉलेट में अधिकतम 5 हजार रुपये तक रख सकते हैं।

बिना पिन दर्ज किए होगी पेमेंट

अगर आप छोटा-मोटा लेनदेन जैसे- 500 रुपये से कम तक का करते हैं तो बार-बार पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं है। इतने रुपये की पेमेंट आसानी से आप कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर जल्द आएगा UPI Lite पेमेंट फीचर; यूजर्स को ये होगा फायदा

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 03, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें