Upcoming Smartphones in India February 2024: इस महीने ऐसा लग रहा है कि मानों अगले कुछ दिनों में स्मार्टफोन की बारिश होने वाली है लगातार तीन दिन तीन स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। आज, कल और 16 फरवरी को रेडमी, moto और Infinix के स्मार्टफोन लॉन्च होने को तैयार हैं। इसके अलावा नथिंग का भी एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। सभी की लॉन्च डेट और लीक्स रिपोर्ट में फीचर्स सामने आ गए हैं। आइये इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi A3
कंपनी आज इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। जारी किए गए ऑफिशियल टीजर के अनुसार, आगामी Redmi A3 के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसकी एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। टीजर के अनुसार, Redmi A3 में हेलो-डिज़ाइन होगा। यह बड़े गोल रियर कैमरा मॉड्यूल और 5,000mAh बैटरी से लैस होगा। हैंडसेट 6GB रैम कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ 6GB वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करेगा।
Redmi A3 to launch on February 14th in India.#Redmi #RedmiA3 pic.twitter.com/uQZBietUMi
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 7, 2024
---विज्ञापन---
Moto G04
यह स्मार्टफोन कल यानी 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक मोटो जी04 में यूनिसोक टी606 चिपसेट मिलने की उम्मीद है और इसका प्राइस 8 हजार रुपये से कम होगा। साथ ही इसमें माली-जी57 एमपी1 जीपीयू 8GB तक रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। डिवाइस आपके ऐप्स और मीडिया के लिए मल्टीटास्किंग और बेहतर स्टोरेज ऑफर करने के लिए तैयार है। इस प्राइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.6-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है, Moto G04 पहले से कहीं ज्यादा शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस का वादा करता है।
Take your experience to the next level with moto g04.
Learn more: https://t.co/N2rSeUpecm pic.twitter.com/uYXcQwIMWO— motorola (@Moto) January 25, 2024
Infinix Hot 40i
यह स्मार्टफोन 16 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। Infinix Hot 40i में आपको Unisoc T606 SoC प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही इसमें आपको माली-G57 MC1 GPU मिलता है। इस बजट स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720X1612 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Infinix Hot 40i में सामने की तरफ 480nits की ब्राइटनेस के साथ एक पंच होल डिस्प्ले मिलने वाला है।
So yes, as I tipped earlier, the Infinix Hot 40i is launching on February 16th in India.#Infinix #InfinixHot40i pic.twitter.com/nSiKeoYiGU
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 13, 2024
ये भी पढ़ें : सिर्फ 799 रुपये में घर के किसी भी डिवाइस को बनाएं Smart!
कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर f/1.6 अपर्चर के साथ सेकेंडरी 2MP लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें सामने की तरफ 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने वाला है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।