Upcoming Smartphone Apps : अगर आप भी OnePlus, Oppo या Realme का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही सभी स्मार्टफोन्स के लिए शानदार डिवाइस फोन लिंक ऐप और लिंक टू लेकर आ रही है। जिसके जरिए आप अपने फोन को विंडोज PC या लैपटॉप से ही कंट्रोल कर सकेंगे। ओप्पो ने हाल ही में अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है। इस ऐप के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि ये ऐप पहले से सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ और ऑनर स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
इस वीडियो से जानें बेस्ट ऐप्स
कंपनी का कहना है कि ये फोन लिंक ऐप ColorOS 14 के साथ आने वाले ओप्पो डिवाइस और OxygenOS 14 चलाने वाले वनप्लस डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होकर आएगा। इसके अलावा आप इसे आपकी स्क्रीन के टॉप बार से भी एक्सेस कर सकेंगे। आइये जानते हैं किन स्मार्टफोन्स पर इसका सपोर्ट मिलेगा।
- वनप्लस
- ओप्पो फाइंड सीरीज
- रियलमी सीरीज
- ओप्पो रेनो सीरीज
ये ऐप स्मार्टफोन यूजर्स को वाईफाई का यूज करके अपने फोन को अपने पीसी से कंट्रोल करने की सुविधा देगा। एक बार कनेक्ट होने के बाद, यूजर्स अपने फोन पर एप्लिकेशन ओपन करने, टाइपिंग करने के लिए अपने माउस और कीबोर्ड का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स अपने फोन को बिना छुए अपने पीसी से कनेक्ट करने के लिए इंस्टेंट हॉटस्पॉट सुविधा का भी यूज कर सकते हैं।
इस वीडियो से जानें ColorOS 14 के फीचर्स
Windows Phone Link क्या है?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विंडोज फोन लिंक पीसी ऐप और लिंक टू विंडोज ऐप आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस से सीधे अपने विंडोज पीसी पर कंटेंट तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देता है। यह आपको फोन कॉल करने और प्राप्त करने, टेक्स्ट मैसेज का जवाब देने, सभी नोटिफिकेशन देखने और फाइल्स को ट्रांसफर करने की भी परमिशन देता है।