---विज्ञापन---

Twitter Vs Threads: ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स ऐप लॉन्च, 5 पॉइंट्स में जानें अंतर

Twitter Vs Threads: मेटा ने 6 जुलाई 2023 को अपना नया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च कर दिया है, जो ट्विटर का प्रतियोगी बताया जा रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में ट्वीट का जवाब देते हुए दावा भी किया था कि मेटा का नया प्रोडक्ट ट्विटर की नकल है। हालांकि, कुछ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 6, 2023 13:03
Share :
meta threads, Twitter, Twitter rival, Elon Musk, Threads, Threads app, Twitter vs Threads

Twitter Vs Threads: मेटा ने 6 जुलाई 2023 को अपना नया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च कर दिया है, जो ट्विटर का प्रतियोगी बताया जा रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में ट्वीट का जवाब देते हुए दावा भी किया था कि मेटा का नया प्रोडक्ट ट्विटर की नकल है। हालांकि, कुछ अंतर हैं जिससे थ्रेड्स को अपनी खुद की पहचान मिल सकती है।

भले ही थ्रेड्स को ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है लेकिन इसमें कुछ फीचर्स हैं जो इससे काफी अलग हैं। आइए आपको ट्विटर और थ्रेड्स के बीच का अंतर बताते हैं।

1. मेटा के थ्रेड्स पर यूजर्स को 500 अक्षरों तक पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है। जबकि, अनवैरिफाइ़ड यूजर्स को ट्विटर पर सिर्फ अधिकतम 280 अक्षरों का ट्वीट करने की अनुमति मिलती है।

2. एक वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर थ्रेड्स पर अपना ब्लू टिक रख सकते हैं। जबकि, ट्विटर पर ब्लू टिक सुविधा के लिए यूजर को हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करना होगा। इसके बाद ब्लू टिक यूजर्स को 25,000 तक के वर्ड लिमिट की सुविधा मिलती है।

3. थ्रेड्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी है। प्रोफाइल बनाने के दौरान ऐप मौजूदा इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जानकारी और फॉलोअर्स इम्पोर्ट करने का ऑप्शन देगा। जबकि, ट्विटर किसी भी ऐप से लिंक होकर प्रोफाइल क्रिएट नहीं करता है।

4. थ्रेड्स अपने वैरिफाइड और अनवैरिफाइड यूजर्स को 5 मिनट लंबे वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देता है। जबकि, ट्विटर पर बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स सिर्फ 2 मिनट 20 सेकंड लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।

5. ट्विटर का होमपेज यूजर्स को ये देखने की अनुमति देता है कि क्या ट्रेंडिंग है और अन्य विषय जिनमें उनकी रुचि हो सकती है। जबकि, थ्रेड्स पर अभी ट्रेंड का कोई ऑप्शन नहीं है। इसके लिए एकमात्र तरीका होम फीड के माध्यम से स्क्रॉल करना है।

First published on: Jul 06, 2023 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें