Twitter New URL Link: दुनिया भर में एक प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के तौर पर ट्विटर जाना जाता है, लेकिन अब इसको X के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर Logo बदलने के साथ कई नए बदलाव होने वाले हैं।
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने 23 जुलाई, रविवार को ट्वीट के माध्यम से नए लोगो के अलावा कई नई जानकारी साझा की है। आज यानी 24 जुलाई, सोमवार को ट्विटर पर नया लोगो लग सकता है, जिसके बाद ट्विटर को X के नाम जाएंगे और ट्वीट को ‘An X’ कहा जाएगा। इसके अलावा ट्विटर को ओपन करने के लिए अब twitter.com लिंक की जगह नए URL लिंक (Twitter New URL Link) से सर्च करना होगा।
twitter.com नहीं अब इस नए URL से खुलेगा ट्विटर
पहले ट्विटर को फोन या डेस्कटॉप पर ओपन करने के लिए www.twitter.com को एंटर करके सर्च करना होता था, लेकिन अब इसका नया लिंक आ गया है। ट्विटर को अब X के नाम के साथ जाना जाएगा। साथ ही इसे ओपन करने के लिए www.x.com लिंक को एंटर करना होगा। फिलहाल, दोनों लिंक से ट्विटर ओपन हो रहा है लेकिन जल्द इसे सिर्फ x.com से ही ओपन किया जा सकेगा।
Tweet को कहा जाएगा An X
एलन मस्क ने सिर्फ ट्विटर को X का नाम नहीं दिया है बल्कि, Tweet को भी अब An X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म से नीली चिड़िया का लोगो भी हटाकर जल्द ही X लोगो में बदल दिया जाएगा।
प्रोफाइल सर्च करने के लिए भी बदला URL
इन सभी बदलावों के साथ प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल सर्च करने के लिए भी नया URL एंटर करना होगा। अगर आप किसी प्रोफाइल को सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस फॉर्मेट में लिखना होगा-
एलन मस्क ने कंपनी का लोगो और यूआरएल दोनों बदल दिया है. अब आपको twitter.com सर्च करने के बजाय X.com सर्च करना होगा. अगर आप किसी की प्रोफाइल सर्च करना चाहते हैं तो आपको इस फॉर्मेट में लिखना होगा- X.com/news24tvchannel ये लिखते ही News 24 का आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल हैंडल ओपन हो जाएगा। ऐसे ही आप किसी प्रोफाइल को सर्च करने के लिए X.com/ के बाद नाम को लिखकर सर्च कर पाएंगे।