Twitter New Feature: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से ये सुर्खियों में बने हुए हैं। 13 अप्रैल, गुरुवार को मस्क ने एलान किया कि वो 20 अप्रैल से लीगेसी ब्लू टिक मार्क को हटा देंगे। वहीं, अब 14 अप्रैल, शुक्रवार को पेड सब्सक्राइबर्स के लिए कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है।
कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि ब्लू पेड सब्सक्राइबर्स अब 10 हजार कैरेक्टर्स के साथ पोस्ट कर सकेंगे। इस नए फीचर को पेश करने के साथ ही कंपनी के मुताबिक पेड सब्सक्राइबर्स को ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ-साथ 10 हजार तक के कैरेक्टर्स की अनुमति देगा।
और पढ़िए – Google Pixel 7 Pro की कीमत हुई कम! सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकेंगे फ्लैगशिप फोन
पहले 4000 कैरेक्टर्स की मिली थी अनुमति
कंपनी ने फरवरी में ऐलान किया था कि ब्लू सब्सक्राइबर्स 4,000- कैरेक्टर्स के साथ ट्वीट कर सकते हैं। हालांकि, नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ब्लू टिक का सब्सक्राइबशन लेना होगा। इसके यूजर अपने अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर ‘मोनेटाइजेशन’ पर टैप कर सकते हैं।
और पढ़िए – Apple iPhone 14 पर अब तक की सबसे तगड़ी छूट, 40 हजार से कम में खरीदने का मौका!
पैसे कमाने में मिलेगी मदद!
मस्क की ओर से 13 अप्रैल, गुरुवार को घोषणा की गई कि सब्सक्रिप्शन अब मंच पर सक्षम हो गया है और यूजर्स को ट्विटर से पैसे कमाने में मददगार साबित हो सकता है। मस्क की ओर से एक पोस्ट किया गया कि “हम बड़े पैमाने पर क्रिएटर सब्सक्रिप्शन निकाल रहे हैं। लंबे फॉर्म टेक्स्ट, पिक्स या वीडियो के लिए काम करते हैं।”