---विज्ञापन---

अब Twitter पर 25,000 कैरेक्टर में लिख सकेंगे अपने मन की बात, साथ मिलेंगे ये फीचर्स भी

Elon Musk द्वारा अधिगृहीत किए जाने के बाद से Twitter में लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब इसी क्रम में एक नया अपडेट आया है। ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए एक ट्वीट के लिए कैरेक्टर की संख्या बढ़ाकर 25,000 कर दी है। इससे पहले भी कंपनी ने फरवरी में कैरेक्टर […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 19, 2024 17:20
Share :
Elon Musk, Twitter, Twitter blue subscriber, new twitter features, twitter updates

Elon Musk द्वारा अधिगृहीत किए जाने के बाद से Twitter में लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब इसी क्रम में एक नया अपडेट आया है। ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए एक ट्वीट के लिए कैरेक्टर की संख्या बढ़ाकर 25,000 कर दी है। इससे पहले भी कंपनी ने फरवरी में कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 4,000 कर दिया था, इसी लिमिट को अप्रैल में बढ़ाकर दस हजार कैरेक्टर कर दिया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ट्विटर ब्लू पेज में भी बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें: Google पर मिलेगा “Perspectives” फिल्टर, ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगे सर्च

---विज्ञापन---

कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा, “280 करेक्टर्स से ज्यादा ट्वीट करना चाहते हैं? लॉन्ग ट्वीट्स ब्लू सब्सक्राइबर्स को 25,000 करेक्टर्स तक ट्वीट करने की अनुमति देते हैं। आप कोट ट्वीट या रिप्लाई में लॉन्ग ट्वीट्स कर सकते हैं।” इस संबंध में Twitter की इंजीनियर प्राची पोद्दार ने भी पिछले हफ्ते नए अपडेट की जानकारी देते हुए एक ट्वीट में कहा, “हमने नोट ट्वीट (लॉन्ग फॉर्म ट्वीट) की सीमा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 कैरेक्टर कर दी है। लॉन्ग नोट ट्वीट और हैप्पी ट्वीटिंग को एन्जॉय करें।”

Twitter ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे ये पावरफुल फीचर्स भी

ट्वीट के लिए करेक्टर लिमिट बढ़ाने के अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास अब लॉन्ग वीडियो अपलोड करने की क्षमता है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ने पिछले साल दिसंबर में पेड यूजर्स को 60 मिनट के 1080 पिक्सल वीडियो अपलोड करने की अनुमति देना शुरू किया। इस बीच, ट्विटर नॉन-ब्लू यूजर्स द्वारा हर दिन भेजे जाने वाले डायरेक्ट मैसेज (DM) की संख्या को सीमित करने पर काम कर रहा है।

लीकर एलेसेंड्रो पलुज़ी ने ट्वीट किया, “ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करने से पहले हर दिन आपके द्वारा भेजे जा सकने वाले डीएम की संख्या को सीमित करने पर ट्विटर काम कर रहा है।” लीकर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, लिमिट तक पहुंचने के बाद नॉन-ट्विटर ब्लू यूजर्स को ज्यादा संदेश भेजने के लिए वेरिफाइड हो जाएं नामक एक मैसेज प्राप्त होगा।

(richmondartmuseum.org)

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 28, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें