Twitter Down: दुनियाभर में प्रसिद्ध ट्विटर (Twitter) एक दम से ठप हुआ जिसके बाद यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन (Twitter Down) होने की जानकारी डाउन डिटेक्टर वेबसाइट की ओर से एक रिपोर्ट में दी गई है।
बताया जा रहा है कि यूजर्स को ट्विटर पर फोटो अपलोड करने में समस्या आ रही थी। काफी देर बाद भी ट्विटर ओपन नहीं हो रहा था। ट्विटर को लेकर आ रही परेशानी को देख कंपनी कहा कि वो कुछ देर में इस समस्या का समाधान कर देंगे।
और पढ़िए –Come Back की कोशिश में Nokia, पेश किया मात्र 5,000 रुपये में फुल फीचर वाला फोन
कंपनी ने किया ट्वीट
ट्विटर पर आ रही समस्या दूर होने के आधे घंटे बाद कंपनी ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि समस्या को ठीक कर दिया गया है। साथ ही ये भी जानकारी दी कि उन्होंने एक आंतरिक सिस्टम परिवर्तन किया है लेकिन प्लान के अनुसार ना होने पर इसे हटा दिया गया है।
पहले भी ठप हुआ था ट्विटर
आपको बता दें कि ट्विटर पर इस तरह की समस्या पहले भी 17 फरवरी, 2022 को आई थी। इस दौरान 1 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी लोगों को परेशानी हुई थी। कंपनी ने उस दौरान कहा था कि “तकनीकी बग” के तहत इस तरह की समस्या आई है। इस बार यूजर्स को ट्वीटर पर ट्वीट के लिए फोटो पोस्ट करने मुश्किल हो रहा था।
और पढ़िए –iPhone को लग सकता है बड़ा झटका, भारत सरकार ला रही है Smartphone-Laptop के लिए एक ही चार्जर की नीति
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें