---विज्ञापन---

Twitter Blue Tick के लिए आवेदन कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…

Twitter Blue Tick Verification Process: जब से ट्विटर को बिजनेसमैन एलोन मस्क ने खरीदा है, तब से इसमें लगातार बदलाव होते रहे हैं हाल ही में खबर आई थी कि ट्विटर का यूजर इंटरफेस जल्द ही बदलने वाला है। पहले जहां ट्विटर पर लोगों को ब्लू बैज वेरिफाई होने के बाद ही मिलता था। Twitter […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 13, 2023 11:27
Share :
Twitter Elon Musk

Twitter Blue Tick Verification Process: जब से ट्विटर को बिजनेसमैन एलोन मस्क ने खरीदा है, तब से इसमें लगातार बदलाव होते रहे हैं हाल ही में खबर आई थी कि ट्विटर का यूजर इंटरफेस जल्द ही बदलने वाला है। पहले जहां ट्विटर पर लोगों को ब्लू बैज वेरिफाई होने के बाद ही मिलता था।

Twitter Blue Tick Subscription Price

वहीं, अब ये ग्रे और गोल्ड जैसे रंगों से बदल गया है। नए नियम के तहत अगर आप ट्विटर पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आप $8 का भुगतान करके आसानी से अपने अकाउंट में ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि ट्विटर ब्लू को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कुछ यूजर्स वीपीएन के जरिए ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर रहे हैं और अकाउंट पर ब्लू टिक हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Best Recharge Plan: 100 रुपये से कम का ये है बेस्ट रिचार्ज प्लान, मिलेगी 45 दिनों की वैलिडिटी और कई सुविधाएं!

How to Get Twitter Blue Tick?

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर पर अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। क्योंकि ट्विटर ब्लू अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए आपको सर्च इंजन गूगल में जाकर वीपीएन डाउनलोड करना होगा। जैसे ही आप वीपीएन डाउनलोड करते हैं और अपना सर्वर भारत से किसी अन्य देश में बदलते हैं, आप देखेंगे कि आपके ट्विटर के नीचे ‘ट्विटर ब्लू’ विकल्प दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

ध्यान दें, आपको ये विकल्प वीपीएन के बिना दिखाई नहीं देगा। इसके बाद आपको ट्विटर ब्लू के विकल्प पर क्लिक करना होगा और यहां पूछी गई डिटेल्स को भरना होगा। यहां आपको पेमेंट से संबंधित डिटेल्स भरना होगा और पूछे गए एड्ररेस पर भारत की जगह आपको संयुक्त राज्य अमेरिका या जहां भी आप स्थान दर्ज कर रहे हैं वहां का पता दर्ज करना होगा।

अगर आप भारत का पता या स्थान दर्ज करते हैं, तो आपका भुगतान रद्द कर दिया जाएगा और आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा क्योंकि ये सेवा अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। भुगतान विवरण भरते समय, पता और ज़िपकोड सावधानीपूर्वक दर्ज करें और फिर भुगतान करें। भुगतान करने के बाद, आपको ट्विटर की ओर से एक सूचना मिलेगी कि आपका ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सफल हो गया है। कुछ ही दिनों के बाद आपके अकाउंट में ब्लू टेक दिखने लगेगा।

और पढ़िए –Uber Ride Booking: अब WhatsApp पर एक क्लिक से बुक करें टैक्सी, जानें तरीका

ये खास फीचर्स Twitter Blue में मिलेंगे

दरअसल, यूजर्स को सामान्य ट्विटर की जगह ट्विटर ब्लू में कुछ खास सुविधाएं दी जाएंगी। ट्विटर ब्लू में आपको शीर्ष रुझान, प्रमुख समाचार, लंबे वीडियो मिलेंगे, यहां तक कि आप फुल एचडी में वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर ब्लू में आपको अनडू ट्वीट और एडिट ट्वीट जैसे शानदार फीचर मिलेंगे।

ध्यान दें, एक बार जब आप ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करते हैं, तो आपको तुरंत ब्लू बैज नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको 7 दिनों तक इंतजार करना होगा क्योंकि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का कहना है इस बार वेरिफिकेशन को ऑटोमेटिक तौर पर नहीं बल्कि इंसानों द्वारा किया जाएगा।

इसे ध्यान में रखो अगर आप वीपीएन की मदद से ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेते हैं, तो ध्यान रखें कि ऐसा हो सकता है कि जब ट्विटर आपके पते की जांच करता है और ये गलत पाया जाता है, तो आपकी ट्विटर ब्लू सदस्यता रद्द हो सकती है और आपका भुगतान जब्त कर लिया जाएगा। इसलिए सोच समझकर ही वीपीएन के जरिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में जब ट्विटर ब्लू भारत में लॉन्च होगा तो भारत में इसे अमेरिका से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 12, 2023 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें