---विज्ञापन---

Elon Musk से भारतीयों का सवाल- कब शुरू होगी Twitter Blue Tick Paid सर्विस? जवाब जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

Twitter Blue Tick Paid Service: एलन मस्क की ओर से ट्विटर का टेकओवर लेने के बाद सबसे बड़ा ऐलान ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस की शुरुआत करना है। ऐसे में अब यूजर्स ब्लू टिक और उसमें मिलने वाली अतिरिक्त सेवाओं का लाभ पैसे चुका कर उठा सकते हैं। ट्विटर की ब्लू टिक पेड सर्विस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 6, 2022 11:29
Share :
Twitter Blue Tick Paid Service, Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick Paid Service: एलन मस्क की ओर से ट्विटर का टेकओवर लेने के बाद सबसे बड़ा ऐलान ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस की शुरुआत करना है। ऐसे में अब यूजर्स ब्लू टिक और उसमें मिलने वाली अतिरिक्त सेवाओं का लाभ पैसे चुका कर उठा सकते हैं।

ट्विटर की ब्लू टिक पेड सर्विस को 5 देशों में शुरू कर दिया गया है। आईओएस यूजर्स के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand), ऑस्ट्रेलिया (Australia), अमेरिका (USA), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और कनाडा (Canada) में ब्लू टिक पेड सर्विस को उपलब्ध कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

Twitter Blue Tick Paid Service Launch Date in India

ऐसे में ज्यादातर भारतीय ब्लू टिक यूजर्स का सवाल है कि ब्लू टिक पेड सर्विस को भारत में कब तक शुरू किया जाएगा। हालांकि, अब इसका जवाब हर किसी को खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक यूजर द्वारा किए गए सवाल पर दिया है।

भारत में इस दिन से ब्लू टिक पेड सर्विस शुरू!

एक प्रभु नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर एलन मस्क से सवाल किया कि भारत में कब तक ब्लू टिक पेड सर्विस की शुरुआत होगी? इसका जवाब देते हुए एलन ने कहा कि  “उम्मीद है कि एक महीने से कम समय में।” इस जवाब से इतना तो स्पष्ट होगा कि भारतीय ब्लू टिक यूजर्स के लिए ये सेवा इस महीने के आखिरी तक पेश की जा सकती है।

---विज्ञापन---

ब्लू टिक मेनटेन के लिए 650 रुपये का भुगतान

भारत में यूजर्स को अपने ब्लू टिक को मेनटेन करने के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी 650 रुपये का भुगतान चुकाना होगा। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

Twitter Blue Tick Paid Service Benefits

बता दें कि इस सर्विस का लाभ उठाने वाले यूजर्स को ट्विटर के अतिरिक्त फायदे मिल सकेंगे। हालांकि, जो इस सर्विस को नहीं लेना चाहता वो बिना किसी बेनिफिट्स के भी प्लेटफॉर्म का यूज कर सकता है लेकिन ब्लू टिक के बिना।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 06, 2022 11:29 AM
संबंधित खबरें