Top 5 Smartphone under 25000: भारतीय बाजार कई धांसू स्मार्टफोन से भरा हुआ है। मार्केट में हर बजट के साथ स्मार्टफोन आते हैं। इनमें 10 हजार से 30 हजार तक की रेंज के फोन सबसे ज्यादा हैं जिन्हें पसंद करने वालों की भी अधिक संख्या है। आज हम आपके लिए टॉप 5 स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो 25000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।
रियलमी (Realme), मोटोरोला (Motorola), शाओमी (Xiaomi) , लावा मोबाइल्स (Lava Mobiles) समेत कई स्मार्टफोन 25 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं। आइए टॉप 5 स्मार्टफोन (Top 5 Smartphone) के बारे में जानते हैं।
रेडमी के50आई 5जी (Redmi K50i 5G)
रेडमी K50i 5जी, टॉप 5 स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और Dimensity 8100 प्रोसेसर है। इसमें 67W टर्बो चार्ज सपोर्ट की 5080mAh की बैटरी है।
पोको एक्स5 प्रो 5जी (POCO X5 Pro 5G)
पोको एक्स5 प्रो 5जी भी टॉप 5 स्मार्टफोन लिस्ट में आता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसमें 6.67-इंच डिस्प्ले है। ये फोन 108MP कैमरा, Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ है।
लावा अग्नी 2 5जी (Lava Agni 2 5G)
लावा अग्नी 2 5जी बेस्ट सेलर लिस्ट में भी आता है। अमेजन के माध्यम से फोन को बेचा जाता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Dimensity 7050 प्रोसेसर है।
मोटोरोला जी82 5जी (Motorola G82 5G)
मोटोरोला जी82 5जी की शुरुआती कीमत 22,490 रुपये है। अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसमें 6.6-इंच डिस्प्ले है। इसके अलावा 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और Snapdragon 695 प्रोसेसर है।
रियलमी 11 प्रो 5जी (Realme 11 Pro 5G)
फ्लिपकार्ट पर रियलमी 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 100MP प्राइमरी कैमरा और Dimensity 7050 प्रोसेसर है।
आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इन स्मार्टफोन को ऑफर्स के जरिए छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर अलग-अलग ऑफर्स मिल सकते हैं जो इन फोन की कीमत को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।