---विज्ञापन---

गैजेट्स

Hindware Rosia Plus 3B 76 CM गैस स्टोव खरीदने के 5 बड़े कारण, आपके किचन को देगा स्मार्ट लुक!

अगर आप अपने मॉडर्न किचन के लिए एक प्रीमियम और हाई क्वालिटी वाला गैस स्टोव खरीदने की सोच रहे हैं तो Hindware का नया Rosia Plus 3B 76 CM गैस स्टोव आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Sep 29, 2025 01:12

Hindware Rosia Plus 3B 76 CM: अगर आप अपने मॉडर्न किचन के लिए एक प्रीमियम और हाई क्वालिटी वाला गैस स्टोव खरीदने की सोच रहे हैं तो Hindware का नया Rosia Plus 3B 76 CM गैस स्टोव आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्रोडक्ट को हमने टेस्ट किया है। वैसे तो इस मॉडल में कई अच्छे फीचर्स दिए हैं लेकिन इसमें 5 ऐसी खूबियां हैं जो सच में इसे खरीदने के लिए आपको मजबूर कर सकती हैं।

कीमत

---विज्ञापन---

Hindware के Rosia Plus 3B 76 CM Hob गैस स्टोव की MRP. 25,490 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और 5 साल की वारंटी इसके टफन्ड ग्लास पर दी जा रही है। आ इसे ऑनलाइन और ऑफ लाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं, अलग-अलग जगह पर कीमत में फर्क देखने को मिल सकता है। 

डिजाइन

---विज्ञापन---

डिजाइन और फील की बात करें तो Hindware के Rosia Plus 3B 76 CM Hob गैस स्टोव का डिजाइन प्रीमियम है। इसका बेस ब्लैक टफन्ड ग्लास का है जो काफी बेहतर नजर आता है और प्रीमियम फील भी देता है। यह स्लीक डिजाइन में है। यह काफी मजबूत है और इसलिए इसकी लाइफ ज्यादा रहने वाली है। क्वालिटी और फिनिशिंग काफी अच्छी है।

स्मार्ट फीचर्स

Hindware के इस गैस स्टोव में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गये हैं जो खाना बनाने के अनुभव को आसान बनाने में मदद करते हैं। यह 3 ब्रास बर्नर के साथ आता है और हर बर्नर Auto Ignition से लैस है। इसमें 2 बड़े और 1 छोटे Brass Burners दिए गए हैं, जो तेज खाना पकाने में मदद करते हैं।

साफ़ करना आसान

कुक टॉप्स स्टेनलेस स्टील से बनी हैं। इस नए गैस स्टोव को क्लीन करना आसान है। इसका 6mm ग्लास टॉप खरोंच और दाग-धब्बों से सुरक्षित रह सकता है। इसके नॉब्स आसानी से चलाए जा सकते हैं और एंटी-स्किड फीट स्टोव को स्थिर बनाए रखते हैं।

बढ़िया परफॉरमेंस

Hindware Rosia Plus 3B 76 CM Hob गैस स्टोव को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह गैस की खपत कम में मदद करता है। यह तेजी से काम करता है। इसका फ्लेम सही है। इसे नॉब की मदद से आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके ऑटो इग्निश फ़ास्ट और सुरक्षित हैं। कुल मिलाकर यह एक टिकाऊ, सुरक्षित और आकर्षक गैस स्टोव है आपके आधुनिक किचन के लिए। यह स्टोव LPG पर चलता है। कुल मिलाकर हिंदवेयर का Rosia Plus 3B 76 CM Hob गैस स्टोव वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है।

First published on: Jul 30, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें