---विज्ञापन---

Credit Card का करते हैं इस्तेमाल, बरतें ये 5 सावधानियां, नहीं होगा नुकसान और फ्रॉड

Tips To Use Credit Card Wisely For Festive Shopping: फेस्टिवल सीजन चल रहा है। कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छे-अच्छे ऑफर्स देती हैं। ऐसे में लोग शॉपिंग भी खूब करते हैं। सोना, कार, बाइक, स्मार्टफोन, आईफोन, लैपटॉप आदि कई प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिन्हें लोग त्योहारों के दिनों में ऑफर मिलने पर या ईएमआई पर खरीदना पसंद […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 11, 2023 16:46
Share :
Credit Card Usage
Credit Card Usage

Tips To Use Credit Card Wisely For Festive Shopping: फेस्टिवल सीजन चल रहा है। कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छे-अच्छे ऑफर्स देती हैं। ऐसे में लोग शॉपिंग भी खूब करते हैं। सोना, कार, बाइक, स्मार्टफोन, आईफोन, लैपटॉप आदि कई प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिन्हें लोग त्योहारों के दिनों में ऑफर मिलने पर या ईएमआई पर खरीदना पसंद करते हैं।

इससे अलग भी रुटीन में कई लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन किसी चीज के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। कई बार क्रेडिट कार्ड के कारण लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन अगर लोग कुछ सावधानियां बरतेंगे तो नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, ठगी का शिकार नहीं हो पाएंगे, वहीं क्रेडिट स्कोर भी नहीं घटेगा, आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ज्यादा मोबाइल यूज करने से आंखों में होती है परेशानी? Apple का ये फीचर कर सकता है आपकी मदद

किसी को भी डिटेल न बताएं

अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल किसी को भी न बताएं। ठग अकसर कंपनी कर्मचारी बनकर आपसे डिटेल ले लेते हैं। ऐसे में फोन पर किसी से डिटेल शेयर न करें, क्योंकि कंपनियां इस तरह डिटेल नहीं मांगती तो अनजान डिटेल पूछे तो समझ लीजिए कि वह आपको ठगने की कोशिश कर रहा है। अगर शॉपिंग कर रहे हैं तो सतर्क रहें। आजकल कार्ड को कॉपी करने के तरीके लोग इस्तेमाल करने लगे हैं, ऐसे में कार्ड का दुरुपयोग हो सकता है।

---विज्ञापन---

लास्ट डेट से पहले पेमेंट करें

क्रेडिट कार्ड बिल की लास्ट पेमेंट डेट हमेशा याद रखें। लास्ट डेट से पहले पेमेंट कर देंगे तो आपका सिबिल स्कोर मजबूत रहेगा। इससे लोन लेने में आसानी रहेगी। कोई भी बैंक आपका सिबिल स्कोर देखकर ही आपको लोग दे देगा।

मिनिमम बैलेंस का पेमेंट करें

क्रेडिट कार्ड के बिल में मिनिमम बैलेंस का जिक्र होता है। अगर किसी कारण से पूरी पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो मिनिमम बैलेंस की पेमेंट जरूर कर दें। ऐसा नहीं करने पर बैंक पैनल्टी लगाएगा, जिससे आपका स्कोर खराब होगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp तुरंत कर लें अपडेट, आ गया एक धांसू फीचर, ये ‘सीक्रेट कोड’ बदल देगा आपकी जिंदगी

लिमिट खत्म करने से भी बचें

क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है। ऐसे में कोशिश करें कि इसकी पूरी लिमिट का इस्तेमाल न हो। अगर आप लिमिट खत्म कर देंगे तो इससे क्रेडिट प्रोफाइल पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। बैंक आपको क्रेडिट हंग्री की लिस्ट में डाल सकता है।

कार्ड से कैश निकालने से बचें

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर कंपनियां बहुत अधिक ब्याज वसूल लेंगी। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर चार्ज लगता है। अगर इस चार्ज से बचना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड से कैश न निकालें।

एक से ज्यादा बैंकों के कार्ड न रखें

क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक से ज्यादा बैंकों के कार्ड नहीं रखने चाहिएं। इससे यह होगा कि अगर एक भी कार्ड की पेमेंट समय पर नहीं कर पाए तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। इसलिए ऑफर्स के लालच में ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल न करें।

बिना जरूरत लिमिट न बढ़वाएं

कई बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के ऑफर देते हैं। कुछ लोग बिना सोचे समझे लिमिट बढ़वा लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आपको उतना ही सरचार्ज देना होगा, जितनी लिमिट बढ़वाएंगे। इसलिए बड़ी शॉपिंग करने से बचें।

यह भी पढ़ें: Android फोन को अपडेट करना क्यों है जरूरी? अनदेखा किया तो होगा ऐसा हाल!

शॉपिंग से पहले भुगतान का सोचें

क्रेडिट कार्ड होने पर हम अकसर बिना सोचे-समझे शॉपिंग कर लेते हैं और पेमेंट के बारे में नहीं सोचते। इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले विचार जरूर कर लें कि महीने के आखिर में पेमेंट करने के लिए पैसे रहेंगे या नहीं।

ऑफर्स देने वालों से बच कर रहें

कई लोग क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के साथ इंश्योरेंस, एयर टिकट आदि पर अच्छे ऑफर देने का लालच देकर फंसा लेते हैं। अगर आपको उन ऑफस की जरूरत नहीं तो जितना हो सके, ऑफर्स देने वालों से बचें।

कार्ड के बारे में पूरी जानकारी रखें

क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस, देरी से भुगतान पर जुर्माने, नियम और शर्तों के बारे में पता होना चाहिए। कार्ड को फिजिकल सेफ रखें। यदि कार्ड गुम हो जाता है तो बैंक को तुरंत इसकी जानकारी दें। क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट पर नजर रखें। कोई ऐसी ट्रांजेक्शन जो आपने नहीं की है, उसके बारे में बैंक को तुरंत बताएं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 11, 2023 07:50 AM
संबंधित खबरें