---विज्ञापन---

TikTok Ban: पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप पर बैन, यूजर्स को दिखने लगा ये मैसेज

TikTok Ban: शुक्रवार यानी 17 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok पर बैन को बरकरार रखते हुए फैसला सुनाया था जिसकी वजह से आज से ये ऐप US में बैन कर दिया गया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 19, 2025 10:48
Share :
TikTok Ban

TikTok Ban: पॉपुलर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप TikTok अमेरिका में बैन कर दिया गया है। बैन के बाद, TikTok ने यूजर्स को एक मैसेज भेजा है, जिसमें कहा गया कि “हम जितनी जल्दी हो सके अमेरिका में अपनी सर्विस बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।” CapCut ऐप पर भी इसी तरह का मैसेज दिख रहा है। रात 10:30 बजे ET के बाद TikTok और CapCut ने अमेरिका में यूजर्स को सेवाएं देना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

अमेरिका में क्यों बैन हुआ टिकटॉक?

दरअसल कुछ वक्त पहले बाइडेन सरकार ने अमेरिका में एक नया कानून पास किया था। जिसके तहत अगर टिकटॉक अपनी पेरेंट कंपनी यानी ByteDance से अलग नहीं होता, तो 19 जनवरी 2025 से इसे अमेरिका में बैन कर दिया जाएगा। अब इसी कानून के चलते ऐप ऑफलाइन हो गया है।

---विज्ञापन---

Image

App Store से गायब हुआ ऐप

एक X पोस्ट में Apple Hub ने जानकारी दी है कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को हटा दिया गया है। यही नहीं US में लाखों यूजर्स को TikTok ओपन करने के बाद अब एक पॉप-अप मैसेज दिख रहा है, जिसे कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति ट्रंप का रुख

दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद वह एक कार्यकारी आदेश के जरिए बैन को 90 दिनों के लिए टाल सकते हैं। हालांकि, यह अभी कंफर्म नहीं है कि वह यह फैसला कानून के तहत लेंगे या बैन के बाद भी उनके पास यह ऑप्शन होगा। TikTok यूजर्स ने भी इस बैन पर नाराजगी जताई है। यूजर्स अब कंपनी से ज्यादा दोनों सरकार पर बैन हटाने का दबाव बना रहे हैं। TikTok लवर्स को उम्मीद है कि यह सर्विस जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 19, 2025 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें