---विज्ञापन---

डेढ़ करोड़ में बिका Steve Jobs का हाथ से लिखा विज्ञापन

Steve Jobs: एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स द्वारा एप्पल-1 कंप्यूटर (Apple Computer-1) के लिए लिखा गया एक हैंडरिटेन ऐड को $175,759 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) में बेचा गया। बोस्टन बेस्‍ड आरआर ऑक्‍शन के अनुसार, विज्ञापन में वर्किंग प्रोटोटाइप के 2 पोलेरॉइड भी शामिल हैं, जिन्‍हें कैलिफोर्निया में द बाइट शॉप में क्लिक किया गया था। […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 27, 2023 23:09
Share :
Steve Jobs' handwritten ad for Apple Computer-1 sold for more than 1 crore
Steve Jobs' handwritten ad for Apple Computer-1 sold for more than 1 crore

Steve Jobs: एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स द्वारा एप्पल-1 कंप्यूटर (Apple Computer-1) के लिए लिखा गया एक हैंडरिटेन ऐड को $175,759 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) में बेचा गया। बोस्टन बेस्‍ड आरआर ऑक्‍शन के अनुसार, विज्ञापन में वर्किंग प्रोटोटाइप के 2 पोलेरॉइड भी शामिल हैं, जिन्‍हें कैलिफोर्निया में द बाइट शॉप में क्लिक किया गया था। ऐपल के बेसिक प्रोग्राम को दिखाने वाली Apple-1 कंप्यूटर की एक स्क्रीन को भी इसमें दिखाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञापन पर छोटे अक्षरों में मिस्टर जॉब्स का पूरा नाम, “स्टीव जॉब्स” लिखा हुआ है। इसमें उनके माता-पिता के घर का फोन नंबर और पता भी दर्ज है। यह पता- 11161 क्रिस्ट डॉ., लॉस अल्टोस, Ca 94022, (415) 968-3596 है।

नीलामी पर जानकारी देते हुए ऑक्शन हाउस ने कहा है कि ऐड को एक ऑफ वाइट बाइंटर शीट पर ब्लैक रंग की स्याही से बड़े ही शानदार तरीके से लिखा गया था। यह Apple-1 की स्‍पेक्‍स शीट का रफ ड्राफ्ट भी था। ऐड को साल 1976 का बताया जाता है।

यह भी पढ़ेंः iQOO का बड़ा धमाका! 31 अगस्त को लॉन्च करेगा एक साथ तीन स्मार्टफोन, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा

ऐड में है कई जानकारियां

स्टीव जॉब्स द्वारा लिखे गए इस ऐड में बताया गया है कि कंप्यूटर या तो 6800, 6501 या 6502 माइक्रोप्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा स्टीव जॉब्स ने अपने इस हैंडरिटेन ऐड में कई और जानकारियां दी हैं। बताया जाता है कि इस ड्राफ्ट ऐड के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन ओरिजिनल ऐड के साथ मेल खाते हैं। इस ऐड को पहली बार साल 1976 में इंटरफेस मैगजीन के जुलाई एडिशन में पेश किया गया था।

एप्पल आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी बन चुकी है। वह कंप्यूटर की दुनिया से आगे निकलते हुए अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, वॉच सहित कई अन्य गैजेट्स पेश कर रहा है। कंपनी मोबाइल सेगमेंट में अपनी आइफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐप्पल ने हाल ही में अपने दो स्टोर भारत में खोला है।

First published on: Aug 27, 2023 11:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें